घर से खेत में गये अधेड़ की सुबह मिली लाश, जांच में जुटी माड़ा पुलिस

काल चिंतन संवाददाता
बड़गड़,सिंगरौली। माड़ा थाना क्षेत्र के बगड़गड़ गांव में बुधवार को घर में हुयी पूजा के सामान को लेकर नदी में बहाने के लिए निकले रामशयन वैश्य की गुरूवार सुबह खेत मेें लाश मिली जिससे इलाके में सनाका खिंच गया है।
परिजनों का कहना है कि राम शयन वैश्य उम्र ५५ वर्ष घर से नदी में पूजा के सामान नदी में प्रवाहित करने तथा घास काटने के लिए बुधवार ११ बजे निकले थे परन्तु पूरी रात वह घर में वापस नहीं आये और सुबह जब घरवाले नदी की तरफ गये तो खेत में उनकी लाश मिली। आनन फानन में परिजनों ने इसकी सूचना माड़ा थाना में दी। माड़ा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिये भेज दिया तथा मामला पंजीबद्ध कर जांच में जुट गयी है।
परिजनों का आरोप है कि राम शयन की हत्या हुयी है। प्रथम दृष्टया शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।