मध्य प्रदेश

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया खनहना चेक पोस्ट का निरीक्षण

सिंगरौली। विधानसभा निर्वाचन-2023 को मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण परमार एवं पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी के द्वारा विगत दिवस खनहना चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसएसटी टीम को जिले की सीमा से गुजरने वाले सभी वाहनोंa की गहन चेकिंग करने के निर्देश देते हुए कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न करवाने के लिए सीमा क्षेत्र में सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखें।

पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिये कि चेक पोस्ट पर गुजरने वाले वाहनों की अच्छी तरह बारीकी के साथ चेकिंग कर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही उन्होंने एसएसटी टीम पर संधारित किए जा रहे रिकार्ड का भी अवलोकन किया और अभी तक चैकिंग किए गए वाहनों की जानकारी भी ली।साथ ही आचार संहिता की पालना कराने के लिए भी कड़ी हिदायत दी।निरीक्षण के दौरान चेकिंग पोस्ट में तैनात कर्मियों से आवश्यक जानकारी लेकर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिदिन की जांच का रजिस्टर अपडेट रखने निर्देशित किया। कलेक्टर ने चेक पोस्ट में तैनात कर्मियों को नियमानुसार सभी वाहनों की गहन जाँच करने के निर्देश दिए।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV