चोरी का आरोप लगाकर गोरबी चौकी के पुलिसकर्मियों ने की बेदम पिटाई
पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट की बात कहीं न बताने की दी गयी धमकी, पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से लगायी गुहार

वैढ़न,सिंगरौली। मोरवा थाना क्षेत्र के गोरबी चौकी अंतर्गत गोरबी बस्ती के निवासी नरेश कुमार रावत पिता रिचे रावत उमेश कुमार रावत पिता हीरालाल रावत दिनेश रावत पिता फत्तेलाल रावत ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी की गोरबी चौकी में पदस्थ पुलिसकर्मी नारेन्द्र यादव, संतोष सिंह एवं एक अन्य पुलिसकर्मी 25 अक्टूबर को घर में घुसकर शराब भट्टी में चोरी करने का आरोप लगाकर उनके साथ बेदम पिटाई किये। पीड़ितों ने बताया कि उक्त पुलिसकर्मियों द्वारा पीड़ितों के साथ मारपीट के बाद पीड़ितों को गाड़ी में बैठाकर चौकी ले गये तथा वहां उनके साथ उल्टा लटकाकर मारपीट की गयी। पीड़ितों ने बताया कि काफी मिन्नत करने के बाद उन्हें पुलिस चौकी से छोड़ा गया। उक्त मामले की शिकायत पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 27 अक्टूबर को की है।
पीड़ितो ने बताया कि पुलिस चौकी गोरबी में पदस्थ पुलिस नारेन्द्र यादव, संतोष सिंह एवं एक अन्य पुलिसकर्मी आए और घर में घुसकर गंदी-गंदी गालियां देते हुये बोले कि तुम लोग शराब भ_ी में चोरी किये हो चलो गाड़ी में बैठो हम लोग बोले कि साहब हम लोग चोरी नहीं किये हैं लेकिन जबरदस्ती गाड़ी में बैठा कर पुलिस चौकी ले आए तथा पूरा कपड़ा उतरवाकर हाथ-पैर बांधकर उपर लटकाकर लाठी से मारने लगे और बोले कि चोरी कबुल करो, चोरी नहीं कबुल करने पर करंट लगाने लगे हम प्रार्थीगण कई बार निवेदन किये की हम लोग चोरी नहीं किये है हम लोगो को छोड़ दिजीए लेकिन दोनो पुलिसकर्मी नहीं माने तथा बारी-बारी से मारपीट करते रहे प्रार्थीगण रोते बिलखते रहे लेकिन निर्दई पुलिस मारती रही इसके बाद घर की महिलाएं रात में पुलिस चौकी गोरबी आई तब निवेदन करने पर पुलिस द्वारा विडियों बनाकर प्रार्थीगण को छोड़ा गया तथा धमकी दी गई की मारपीट करने की बात अगर किसी से बताओंगे तो जान से मारकर फेक देगें। पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर दोषियों पर उचित कार्यवाही की मांग करते हुये तत्काल मेडिकल जाँच कराये जाने की मांग की है।