मध्य प्रदेश

315 बोर रिवाल्वर व 02 नग जिन्दा कारतूस के साथ आरोपी को बरगवां पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोलाहल अधिनियम के तहत एम्प्लीफायर, डीजे साउण्ड जप्त, वाहन चेकिंग के दौरान अवैध कबाड, पिकप जप्त

 

सिंगरौली।  29/10/2023 को कस्बा भ्रमण के दौरान बरगवां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बडोखर का अनीश उर्फ पिन्टू पाल, बडोखर तिराहा के पास रिवाल्वर लिये हुये आम लोगो को डरा धमका कर भयभीत कर रहा है कि सूचना की तस्दीक एवं रेड कार्यवाही हेतु सउनि, अजीत सिंह चन्देल के हमराही स्टाफ एवं मौके के गवाह के साथ रवाना होकर ग्राम बड़ोखर में नाकाबंदी / घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी अनीश उर्फ पिन्टू पाल पिता मंगलशरण पाल उम्र 23 वर्ष सा.बडोखर थाना बरगवां के कब्जे से 315 बोर रिवाल्वर एवं 02 नग जिन्दा कारतूस कीमती करीबन 20000 /- रुपये की समक्ष गवाहो के जप्त कब्जे पुलिस लिया गया । आरोपी के विरुद्ध अपराध प्रमाणित पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर जे0आर0 पर माननीन न्यायालय पेश किया गया।


इसके साथ ही ग्राम मनिहारी में अवधेश कुमार बैस के घर राजेन्द्र बैस पिता बबुआराम बैस निवासी मनिहारी अपना डी.जे. मास्टर लगाकर बहुत तेजगति से गाना चालू किया है कि सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु सउनि आर. एस. सिंह एवं हमराही स्टॉफ एवं गवाहो के रवाना होकर मनिहारी पहुचा जो अवधेश कुमार बैस के घर मे कार्यक्रम था जो राजेन्द्र बैस से डी.जे. बजाने की अनुमति चाहा गया, जो कोई अनुमति होना न पाये जाने एवं आचार संहिता का उल्लंघन पाये जाने पर आरोपी अवधेश कुमार बैस एवं राजेन्द्र बैस निवासी मनिहारी के विरूद्ध अपराध प्रमाणित पाये जाने पर दो नग एम्प्लीफायर, एक नग माईक सेट, एक नग डी.जे. मास्टर, एक नग लेजर लाईट कीमती 50000 /- रूपये का जप्त किया गया है।

विगत दिवस स.उ.नि. रामनरेश शुक्ला वाहन चेकिंग के दौरान बिना नम्बर की सफेद रंग की पिकप को चेक करने पर पिकप मे एक पुरानी कबाड मोटर सायकल क्र. एम.पी. 17 एच. 2336 तथा लोहे के कबाड करीबन 03 क्विंटल कीमती करीबन 6000 /- रूपये का पाया गया, जिसे चालक रंगनाथ साकेत पिता लाला साकेत उम्र 21 वर्ष सा. पिडरिया थाना चितंरगी के कब्जे से चोरी के होने के संदेह मे जप्त किया गया है।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही श्री मोहम्मद युसुफ कुरैसी (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के मार्गदर्शन मे श्री शिव कुमार वर्मा अति. पुलिस अधीक्षक सिंगरौली, श्री के. के. पाण्डेय एसडीओपी मोरवा के कुशल निर्देशन मे सम्पन्न हुई ।
कार्यवाही में निरी0 आर0पी0 सिंह के नेतृत्व मे उप निरी. एस. के. दुबे, सउनि0 अजीत सिंह चन्देल, सउनि0 रामनरेश शुक्ला, स.उ.नि. आर.एस. सिंह, स.उ.नि. पंकज सिंह, प्र0आर0 251 राजकुमार विश्वकर्मा, प्र.आर. 53 अनूप मिश्रा, प्र.आर. 389 रावेन्द्र सिंह, आर. 688 विकेश सिंह, आर. 636 अरविन्द यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV