राज्यस्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में डीएवी दुद्धीचुआ के खिलाड़ियों ने जीते तीन स्वर्ण व एक रजत पदक

सिंगरौली। 27 से 29 अक्टूबर मुरैना में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सिंगरौली डी.ए. वी. दूधीचुआ उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्कूल के ताइक्वांडो खिलाडियों ने राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक एवं रजक पदक अर्जित कर स्कूल और जिले का मान बढ़ाया है। टीम कोच आशिक रसूल एवं टीम मैनेजर मंजरी श्रीवास्तव ने बताया कि राधिका पैलेस मुरैना में राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप मध्य प्रदेश स्टेयर्स फाउंडेशन द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के उपलक्ष्य में श्री बल्लू पलिया केरला कॉन्वेंट स्कूल डाइरेक्टर मुख्य अतिथि राकेश शर्मा मुख्य जिला चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी,विशिष्ट अतिथि डॉ आनंद बंसल जिला स्वास्थ्य अधिकारी,विशिष्ट अतिथि सुरेश शर्मा पूर्व जिला क्रीड़ा प्रभारी, प्रशांत शर्मा राधिका पैलेस रिस्पॉन्सर शामिल रहे। जिसमें सिंगरौली ज़िले से डी.ए.वी. स्कूल दूधीचुआ के होनहार खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किये जिनमें अनुकर्ष सिंह 56 किलो ग्राम में स्वर्ण पदक, प्रीति शाह 49 किलो ग्राम स्वर्ण पदक, श्री चतुर्वेदी 43 किलो ग्राम स्वर्ण पदक, अनन्या श्रीवास्तव 23 किलो ग्राम रजक पदत शामिल हैं।
इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले आगामी राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप दिल्ली में भाग लेंगे । मध्य प्रदेश स्टार्स फांउडेशन ताइक्वांडो हेड आकाश राजपूत एवं सिंगरौली टीम कोच आशिक़ रसूल टीम, मैनेजर मंजरी श्रीवास्तव द्वारा इस उपलब्धि पर डी.ए.वी. दूधीचूंआ के प्राचार्य अमिताभ श्रीवास्ताव, सिंगरौली रोल बॉल संघ अध्यक्ष सुभाष रामचरित्र वर्मा, जिला फुटबाल संघ लवकुश तिवारी, असलम अली, संजीव श्रीवास्तव, दानवेंद्र सिंह, खैरून निशा, सुधां सिंह, सवायता कुमारी राय, अभिजीत राय अनन्द, ने खिलाडियों को शुभकामनाएं दी व अच्छे भविष्य की कामनाएँ की।