मोरवा जयंत मुख्य मार्ग पर दो ट्रेलर वाहन में हुई सीधी भिड़ंत दोनों चालक गंभीर रूप से हुए घायल

सिंगरौली। सिंगरौली जिले में सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। मोरवा जयंत मुख्य मार्ग पर दो ट्रेलर वाहनों में आमने-सामने से सीधी भिड़ंत हो गई जिससे दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रेलर जयंत से मोरवा की ओर जा रहा था और उसी के विपरीत दिशा से एक ट्रेलर वहां आ रहा था। दोनों वाहन जैसे ही मोरवा जयंत मुख्य मार्ग के बीच पहुंचे दोनों में सीधी भिड़ंत हो गई जिससे एक वाहन सड़क किनारे नाली में जा गिरा और दूसरे का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और इस हादसे में दोनों वहां के चालक बुरी तरह से जख्मी हो गए। वहीं राहगीरों ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों चालकों को वहां से निकलकर सिंगरौली हॉस्पिटल इलाज के लिए भेज दिया है जहां उनका भर्ती कर लिया गया है और उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। इस दौरान चिकित्सकों का कहना था कि दोनों को काफी गंभीर चोटें आई है फिलहाल दोनों का इलाज शुरू कर दिया गया है और दोनों की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है।