एनटीपीसी सिगरौली के केऔसुबल अग्निशमन शाखा ने बचाई करोड़ों की संपत्ति

शक्तिनगर।सोनभद्र। खड़िया बाजार शक्ति नगर उत्तर प्रदेश में स्थित लक्ष्मीकांत मिश्रा मोटर सर्विस नाम से बजाज सर्विस सेंटर में भयंकर आग लग गई जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कम मच गया उक्त अग्नि घटना को सूचना शक्ति नगर थाना द्वारा केऔ सुबल इकाई के अग्निस्मन दल को प्राप्त हुआ सूचना मिलते ही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई एसएसटीपीएस शक्ति नगर के अग्नि समन दस्ता तुरंत घटना स्तर पर पहुंचे तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर अति शीघ्र काबू पाया एवं काफी मात्रा में मोटरसाइकिल और आसपास इमारतो को आग के कहर से बचाया जिसकी कीमत करोड़ों में आकी गई है यह आग की घटना को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अग्निशमन दस्ता बल सदस्यों के अध्याय साहस मेहनत एवं कार्य को सत्ता के परिचारक होने के कारण किसी भी प्रकार की जान माल की नुकसान नहीं हुआ केंद्र औद्योगिक सुरक्षा पर इकाई एसएसटीपी शक्ति नगर के कमांडेंट गोपाल दत्त उप कमांडेंट उपेन्द्र प्रताप सिंह उपनिरीक्षक अग्नि पवन कुमार मद्धेशिया के साथ-साथ केंऔ सुबल इकाई एनसीएल जयंत के सहायक कमांडेंट अग्नि श्री आदित्य कुमार तथा निरीक्षक अग्नि विकास ने इस अग्नि घटना का सफल नेतृत्व किया इस पूरे घटना के दौरान शक्ति नगर थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पाण्डेय ने भी अपने दल बल के साथ आग को बुझाने में सराहनी योगदान दिया