वेतन की मांग को लेकर सैकड़ो मजदूर एनटीपीसी एडीएम बिल्डिंग गेट पर बैठे धरने पर

सिंगरौली। आज दिनांक 30/10/2023 को समाजवादी छात्र सभा जिलाउपाध्यक्ष मुकेश सिंह नेतृत्व में सैकड़ो मजदूर एनटीपीसी एडीएम बिल्डिंग गेट पर बैठ गए। मजदूरों का नेतृत्व कर रहे मुकेश सिंह ने बताया कि मे.रामदुलारे संविदा कंपनी जो मानसूत्र सत्र के दौरान सीएचपी में कोयला का रख रखाव के लिए मजदूरों को जुलाई माह में कार्य पर रखा गया था वही मजदूरों सिर्फ एक माह का वेतन दिया गया है अभी शेष माह का वेतन कार्य खत्म होने के बाद भी नही मिल पाया ठेकेदार द्वारा कोई सिर्फ टालने वाली बात कह कर आज कल कर रहे हैं वही एनटीपीसी के संबधित अधिकारी का कोई ठोस जवाब न होने पर आज सुबह सभी मजदूरों के साथ गेट पर जा बैठे वहा मजदूरों का कहना था हैं परियोजना प्रमुख से हम अपनी बात रखना चाहते गेट और सुरक्षा कर्मी द्वारा रोके जाने पर मजदूर गेट पर बैठ गए नारेबाज़ी करने लगे कुछ देर बाद प्रबंधन द्वारा एक मजदूरों 5सदस्य की टीम को बुलाया गया मानव संसाधन प्रबंधन कार्यालय पर बैठक हुई जिसमें एनटीपीसी के अधिकारी एवं संविदा ठेकेदार के साथ मजदूरों की बैठक हुई उस बैठक में मजदूरों को एक हफ्ते के अंदर 1माह का वेतन का भुगतान और शेष रकम जल्द कुछ काग़ज़ पूर्ण होने पर भुगतान कर दिया जाएगा इस बात मजदूरों और नेतागण गण अधिकारी के बीच पर आपसी सहमति पर मजदूर वापस लौटे वही अगुवाई कर रहे मुकेश सिंह ने लिखित रूप से लेटर प्रबंधन को देते हुए कहा कि अगर हफ्ते भर के भीतर अगर मुजदूरो को उनका वेतन नही मिला तो समस्त मजदूर परिवार सहित एनटीपीसी प्रबंधन के गेट पर भूख हड़ताल पर बैठेंगे और पार्टी इसका पूरा समर्थन करेगी इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि इरफान अहमद नीरज गुप्ता इंद्रेश शर्मा प्रेम कुमार चंदन कुमार दीपक कुमार अन्य मजदूर रहें ।