मध्य प्रदेश

51 कुंडीय राम महायज्ञ और रामकथा में रोजाना पहुंच रहे हजारों श्रद्धालु

वैढ़न,सिंगरौली। 51 कुंडीय राम महायज्ञ और रामकथा के पांचवें दिन सुबह 7बजे से 51कुंडो में मंत्रोचार के साथ यजमानों, ब्राह्मणों, द्वारा यज्ञ के शुरुआत हुई और शहर के हजारों लोग यज्ञ मंडप की परिक्रमा और कथा सुनने पहुंच रहे हैं साथ ही देश भर से आए साधू संतो का दर्शन और आशीर्वचन प्राप्त कर रहे हैं।आज की राम कथा में राम जन्मोत्सव की बधाई देवताओं का पृथ्वी पर आकर दर्शन लेना और राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न की शिक्षा का प्रसंग के साथ कथा व्यास ने युवाओं को विद्या अध्यन और शरीर निर्माण करने का आग्रह किया और कहा की 25वर्ष यदि मेहनत करोगे तो 75वर्ष सुख भोगोगे और आज अगर समय बर्बाद किया तो जीवन भर परेशान रहोगे इसलिए समय का सदुपयोग आवश्यक है। युवा अपने यौवन में अपने चारित्र निर्माण की ओर ध्यान दे पुत्र और पुत्रियां ऐसा कोई कार्य न करे जिससे उनके माता पिता का दिल दुखे और वे समाज में अपमानित हों।


महाराज जी ने कहा की राम चरित मानस हमे जीवन कैसे जीना है परिवार और उसकी मर्यादा में रहकर कैसे ईश्वरत्व प्राप्त किया जा सकता है यह सभी चरित सिखाती है। इस संत समागम में कथा में जैसे एक कुंभ जैसे साधू संतो का आगमन हो रहा है जिनका दर्शन और आशीर्वचन सौभाग्यशाली लोग प्राप्त कर रहे हैं।

यज्ञ और कथा के संयोजक महंत श्री मदन गोपाल दास जी ने कहा कि इस यज्ञ और कथा से शहर और जिले के साथ राष्ट्र कल्याण होगा लोगों में समरसता और सनातन संस्कृति पर विश्वास बढ़ेगा । कथामहामंडलेश्वर स्वामी श्री श्री 1008 श्री ओमकार दास जी महाराज, सीकर, राजस्थान से, श्री भैया जी महाराज, श्री सूरज दास जी महाराज,श्री अवधेश दास जी महाराज, श्री रामायनी जी महाराज, आचार्य सुदर्शन और सभी दिव्य मूर्ति संत महात्माओं के साथ यज्ञ स्थल परउपस्थित रहे साथ में एनसीएल के सीएमडी भोला सिंह, आई डी सिंह ओपी राय और आयोजन समित के लोग और हजारों श्रोतागण उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV