देवसर विधानसभा के बरगवां एवं खुटार मंडल मे हुआ भाजपा कार्यालय का उद्घाटन

सिंगरौली। देवसर विधानसभा के बरगवां एवं खुटार बाजार मे भारतीय जनता पार्टी के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ हुआ। जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता के मुख्य आतिथ्य मे इस कार्यालय का उद्घाटन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विधानसभा क्रमांक 81 देवसर के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेंद्र मेश्राम, जिला महामंत्री सुंदरलाल शाह , विधानसभा प्रभारी एडवोकेट प्रदीप शाह,एवं मंडल अध्यक्ष बरगवां, कमल किशोर गुप्ता, मंडल अध्यक्ष खुटार रविन्द्र पांडेय विशेष रूप से उपस्थित रहे।
जिला मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने बताया कि कार्यालय के उद्घाटन के बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों से जिलाध्यक्ष एवं भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र मेश्राम जी ने भारतीय जनता पार्टी के लिये अपनासमर्थन मांगा और भारतीय जनता पार्टी की सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए पुन: भाजपा की सरकार बनाने की अपील कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं से की। इस अवसर पर पूर्व सरपंच बृजलाल बियार , पूर्व सरपंच रामानुज बियार , सज्जन सिंह चंदेल समेत कई कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष के हांथों भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर विधानसभा विस्तारक हेमंत पांडे, प्रवासी विस्तारक अश्विनी पांडेय, जिला उपाध्यक्ष आशा यादव, जिलामंत्री पूनम गुप्ता, जिलामंत्री ध्रुव सिंह, मंडल महामंत्री मंगल सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।