मध्य प्रदेश

पिछले 24 घंण्टे में 15 लोग पकड़ाए

चार वारंटी, एक गांजा कारोबारी, आर्म्स एक्ट में एक, शेष अवैध शराब के साथ चढ़े सरई पुलिस के हत्थे

सिंगरौली। सरई पुलिस ने बीते २४ घण्टों में १५ लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुये थाना प्रभारी सरई के निर्देशन में चौकी प्रभारी निवास जितेन्द्र भदौरिया, चौकी प्रभारी बरका अभिषेक पाण्डेय, चौकी प्रभारी तिनगुड़ी उप निरी. राम मिलन तिवारी एवं उप निरीक्षक प्रियंका सिंह बघेल द्वारा लगातार नशे के विरूद्ध एवं फरार वारंटिायों एवं आरोपियों के खिलाफ साथ ही साथ अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही कर रहे हैं जिससे आगामी विधानसभा चुनाव सरई क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।

सरई थाना प्रभारी को सूचना मिली की चार गिरफ्तारी वारंटी जो २०१५ के प्रकरण में लगातार फरार चल रहे हैं। चौकी प्रभारी बरका अभिषेक पाण्डेय के साथ थाना सरई की टीम भिजवाकर चारों वारंटियों को गिरफ्तार करवाकर न्यायालय पेश किया गया है।
अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही में अवैध तीन सौ ग्राम गांजा के साथ छोटेलाल सिंह को पकड़कर अपराध क्रमांक १३२१/२३ धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया है।

अवैध रेत की चोरी की सूचना पर एक टीम रवाना कर रेत भरे ट्रेक्टर को पकड़कर अप. क्र. १३२०/२३ धारा ३७९, ४१४ ताहि एवं ४/२१ खान खनिज अधि. के तहत मन्नूलाल रावत पिता भगवानदास रावत उम्र २८ वर्ष सा. गुरमटिया ओबरी चौकी तिनगुड़ी के खिलाफ कार्यवाही की गयी है। साथ ही अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही में चौकी प्रभारी प्रियंका सिंह बघेल ने सत्तर लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त कर अप क्र. १३१३/२३ ाधरा ३४(२) के तहत कार्यवाही की है।


थाना प्रभारी ने बताया कि सरई थाना क्षेत्र में किसी भी ढाबा अथवा दुकान में देशी, विदेशी, महुआ शराब पूर्णत: बंद है। साथ ही रेत चोरी करता, ढोता कोई भी वाहन दिखाई दे तो थाना प्रभारी सरई को सूचना दें तत्काल कार्यवाही की जायेगी।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV