कलेक्टर-एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, लोगों को किया जागरुक

सिंगरौली। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण परमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री मो. यूसुफ कुरैशी के द्वारा जिले के वल्नरेबल क्षेत्र के मतदान केन्द्रो का भौतिक निरीक्षण किया गया। गोल मार्केट, जैतपूर, जयंत इत्यादि में स्थापित मतदान केन्द्रो में जाकर वहॉ के आमजन मानस से जनसंवाद के माध्यम से रू-ब-रू होकर उनकी समस्या को सुना गया।साथ ही बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का प्रलोभन या भयभीत करने की कोशिश करता है तो उसकी जानकारी/सूचना तत्काल पुलिस को दिया जावे। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक नें मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया गया।
कलेक्टर एंव पुलिस अधीक्षक नें आमजन को यह अश्वस्त किया गया कि विधानसभा चुनाव पूर्णत: निष्पक्ष तरीके से भयमुक्त वातावरण में पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुये शांतिपूर्वक संपन्न कराया जायेगा। संवेदनशील और आशंका वाले सभी क्षेत्रो पर पुलिस के द्वारा निरंतर रूप सघन निगाह रखी जा रही है।