मध्य प्रदेश

देवसर विधानसभा मे राजेंद्र मेश्राम एवं‌ सिंगरौली विधानसभा मे रामनिवास शाह का ताबड़तोड़ जनसंपर्क जारी

सिंगरौली। आरक्षित विधानसभा देवसर तथा अनारक्षित विधानसभा सिंगरौली मे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों का ताबड़तोड़ जनसंपर्क जारी है। दोनो ही प्रत्याशी जिले एवं स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ अपने जनसंपर्क मे कोई भी कोर कसर नही छोड़ रहे हैं। जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता समेत जिले के समस्त नेता तथा सभी वर्गों के भाजपा कार्यकर्ता चुनाव जनसंपर्क अभियान मे दिन रात एक किये हुये हैं।


जिला मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने बताया कि चाहे ग्रामीण क्षेत्र हो या चाहे नगरीय क्षेत्र सिंगरौली विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार रामनिवास शाह लगातार समाज के‌ सभी वर्गों के‌ बीच‌ पहुंच कर अपने लिये समर्थन मांग रहे हैं वहीं‌ दूसरी तरफ राजेंद्र मेश्राम विधानसभा के समस्त गांवों एवं नगरीय निकाय क्षेत्रों मे हर समुदाय के‌ बीच पहुंच कर भाजपा को जिताने का आग्रह कर रहे हैं। सरकार की जनहितैषी नीतियों को लोगों के बीच रखकर उनका महत्व समझाते हुये दोनों‌ ही प्रत्याशी अपने अपने विजय श्री का आशीर्वाद माताओं, बहनों, नवयुवको, बुजुर्गों तथा आम नागरिकों से कर रहे‌ है। दोनो‌ही उम्मीदवारों सरकार की उपलब्धियों तथा योजनाओं से पूर्ण आश्वस्त नजर आते हैं कि जनता उन्हें अवश्य सेवा का मौका देगी।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV