एनसीएल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कोल इंडिया का 49वां स्थापना दिवस

सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) में बुधवार को कोल इंडिया लिमिटेड का 49वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कंपनी के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री एस पी सिंह ने मुख्यालय में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रम शहीदों को नमन किया। इस दौरान एनसीएल के जेसीसी सदस्य श्री अजय कुमार सीएमएस,श्री अशोक कुमार पाण्डेय एचएमएस, सीएमओएआई महासचिव श्री सर्वेश सिंह, एनसीएल के सभी विभागाध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में एनसीएल कर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार ने सभी कर्मियों एवं हितग्राहियों को कोल इंडिया के 49 वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होने कहा कि अपनी स्थापना से कोल इंडिया ने एक लंबी यात्रा तय किया है जिसके विकास में सभी कर्मियों का अहम योगदान रहा है। आने वाले दिनों में राष्ट्र की ऊर्जा संरक्षा के आलोक में हमें बड़े लक्ष्य हासिल करने है जिसके लिए हम सभी कर्मियों को साथ आगे चलना होगा।
कोल इंडिया स्तर पर स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम कोलकाता स्थित मुख्यालय में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भाग लेने एनसीएल से सीएमडी श्री भोला सिंह व अन्य गए हुए हैं। कार्यक्रम में एनसीएल को कॉर्पोरेट स्तर व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।
एनसीएल की सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों में भी कोल इंडिया के स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया गया। कोल इंडिया लिमिटेड, एनसीएल की होल्डिंग कंपनी है । कोल इंडिया विश्व की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है, जो अपने कोयला उत्पादन से देश की ऊर्जा आपूर्ति में अहम योगदान देती है।