पिड़रवाह से 31 किलो गांजे के हरे पौधों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
बरगवां पुलिस ने की एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही, अवैध रेत के परिवहन लिप्त ट्रेक्टर भी धराया

वैढ़न,सिंगरौली। अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बरगवां पुलिस ने पिड़रवाह ग्राम से लालजी सिंह गोड़ तेजबली सिंह गोड़ को गिरफ्तार किया है। उक्त दोनों आरोपियों के पास से कुल 31 किलो गांजा जप्त किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 31.10.23 को जरिये मूखविर सूचना मिली कि ग्राम पिडरवाह मे लालजी सिंह गोड निवासी पिडरवाह का अपने घर के पीछे बाउण्ड्री के अन्दर अवैध मादक पदार्थ गांजा के पेड उगाया / लगाया है कि सूचना पर एनडीपीएस एक्ट मे दिये गये प्रावधानो का पालन करते हुये उपनिरी0 शिवकुमार दुबे थाना बरगवां द्वारा हमराही स्टाफ एवं गवाहान के मुखबिर की सूचना की तस्दीक एवं रेड कार्यवाही हेतु मुखबिर के बताये स्थान ग्राम पिडरवाह मे आरोपी लालजी सिंह गोड पिता दलथम्मन सिंह गोड उम्र 70 वर्ष निवासी पिडरवाह थाना बरगवाँ जिला सिंगरौली से विधिवत एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर अवैध मादक पदार्थ गांजा के 14 नग नमीयुक्त पत्ती जड एवं मिट्टी सहित कुल वजनी 14 किलो 400 ग्राम कीमती करीवन 1,44,000/- रूपये की आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया है। तथा आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार कर अपराध क्र0 928/2023 धारा 8/20 (ए) एनडीपीएस एक्ट कायम कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, तथा मामले की विवेचना जारी हैं।
वहीं दिनांक 31.10.23 को जरिये मूखविर सूचना मिली कि ग्राम पिडरवाह मे तेजवली सिंह गोड निवासी पिडरवाह का अपने घर के सामने बाडी के किनारे अवैध मादक पदार्थ गांजा के पेड उगाया / लगाया है कि सूचना पर एनडीपीएस एक्ट मे दिये गये प्रावधानो का पालन करते हुये सउनि विशेषर प्रसाद थाना बरगवां द्वारा हमराही स्टाफ एवं गवाहान के मुखबिर की सूचना की तस्दीक एवं रेड कार्यवाही हेतु मुखबिर के बताये स्थान ग्राम पिडरवाह मे आरोपी तेजवली सिंह गोड पिता दलथम्मन सिंह गोड उम्र 56 वर्ष निवासी पिडरवाह थाना बरगवाँ जिला सिंगरौली से विधिवत एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही कर अवैध मादक पदार्थ गांजा के 12 नग नमीयुक्त पत्ती जड एवं मिट्टी सहित कुल वजनी 16 किलो 400 ग्राम कीमती व 1,64,000/- रूपये की आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया है। तथा आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार कर अपराध क्र0 929/2023 धारा 8/20(ए) एनडीपीएस एक्ट कायम कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, तथा मामले की विवेचना जारी हैं।
इसके साथ ही विगत दिवस मूखविर की सूचना पर ग्राम चिनगीटोला काचन नदी से एक नीले रंग का आईसर ट्रैक्टर की ट्राली में अवैध रेत उत्खनन कर विक्री हेतु डगा तरफ परिवहन किया जा रहा है, मुखविर सूचना से हमराही स्टाफ व मौके के साक्षीगण के डगा तरफ रवाना हुआ, जो ग्राम गडेरिया छात्रावास तरफ से एक ट्रैक्टर करीबन 19.20 बजे आता दिखाई दिया जिसे रोककर चेक किया गया तो आईसर कंपनी के ट्रैक्टर क्र. एम.पी. 66 ए 6035 की ट्राली में करीबन 01 घन फीट रेत भरा था। जिसका समक्ष पंचान के पंचनामा तैयार किया जाकर ट्रेक्टर चालक से नाम पता पूछकर ट्राली में भरा रेत के वैध दस्तावेज (रायल्टी) बावत् नोटिस तामील कराई गई, जो उक्त ट्रेक्टर चालक तोसीक मोहम्मद पिता फरीद मोहम्मद उम्र 23 वर्ष निवासी गडेरिया गुल्लीडाड थाना बरगवां जिला सिंगरौली (म0प्र0) द्वारा कोई बैध कागजात प्रस्तुत नही किया गया, आरोपी ट्रेक्टर चालक तोसीक मोहम्मद का उक्त कृत्य धारा धारा 379,414 ता. हि., 4 / 21 खान अधिनियम 1952 एवं 18 (1) अवैध खनिज परिवहन भण्डारण निवारण अधिनियम 2006 के तहत दण्डनीय अपराध पाये जाने से उक्त आईसर कंपनी का ट्रैक्टर क्र. एम.पी. 66 ए 6035, जिसका इंजन नं. ई3623327 एवं चेचिस नं. टी053555732सीके, बिना नंबर की ट्राली जिसमें अवैध रेत करीबन 01 घन मीटर, ट्रैक्टर ट्राली मय अवैध रेत समक्ष गवाहान के मुताविक फर्द जप्ती पत्रक कब्जे पुलिस लिया गया। वापसी पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में निरी0 आर0पी0 सिंह के नेतृत्व मे उपनिरी0 शिवकुमार दुबे, सउनि विशेषर प्रसाद, सउनि 0 पंकज – सिंह चन्देल, सउनि0 अजीत सिंह, प्र0आर0 251 राजकुमार विश्वकर्मा, प्र0आर0 01 कृष्णदेव कुशवाहा, प्र0आर0 371 धर्मराज रावत, प्र0आर0 53 अनूप मिश्रा, प्र0आर0 257 रामनिवास यादव, प्र0आर0 289 राजनारायण सिंह, आर. 688 विकेश सिंह, आर0 632 प्रतीक कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।