दस हजार के इनामी बदमाश को नवानगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले के नवानगर पुलिस ने डकैती की योजना बनाने के आरोप में फरार शातिर बदमाश को अंतत: धर दबोचा है। उसके ऊपर 10 हजार का इनाम घोषित था।
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा व सीएसपी पी.एस. परस्ते के मार्गदर्शन में निरीक्षक कपूर त्रिपाठी ने टीम गठित कर आरोपी को क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।बताते चलें कि बीते वर्ष 4 सितंबर को कुछ बदमाश एकत्र होकर निगाही खदान नर्सरी के पास लाठी, राड, हेक्सा ब्लेड, टार्च आदि सामान से सुसज्जित हो खदान में डकैती की योजना बना रहे थे। उनका मंसूबा खदान क्षेत्र में धावा बोलकर वहां चल रहे हैवी मशीनों के स्पेयर पार्ट्स को चुराना था। पुलिस को सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तत्काली निरीक्षक ने रेड कार्यवाही कर हथियारों समेत पांच बदमाश को गिरफ्तार किया था पर आरोपी रामकन्हई उर्फ कैरा पिता अमरजीत बसोर उम्र 25 वर्ष सा. दसौती थाना नवानगर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था। पुलिस ने अपराध क्रमांक 337/23 धारा 399, 400, 402 भा.द.वि. के तहत फरार रामकन्हई उर्फ कैरा की गिरफ्तारी के लिए 10 हज़ार का इनाम भी घोषित किया था। उक्त फरार आरोपी को कड़ी मसक्कत के साथ आज ग्राम दसौती के नर्सरी से गिरफ्तार किया गया है।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कपूर त्रिपाठी, सउनि बीपी कोल, बीरेन्द्र त्रिपीठी प्र.आर. अवधलाल सोनी, राजेश सिंह, रमेश चंदन आर. बेदप्रकाश शुक्ला, अजय यादव का सराहनीय योगदान रहा।