विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सिंगरौली में 15 उम्मीदवारो के बीच होगा मुकाबला

वैढ़न,सिंगरौली। विधानसभा निर्वाचन में नामांकन पत्र दाखिल करने की समय सीमा 30 अक्टूबर को समाप्त हो गई है। निर्वाचन आयोग द्वारा दाखिल नामांकन पत्र दो नवम्बर दोपहर 3 बजे तक वापस करने की समय सीमा निर्धारित की गई थी। नाम वापसी के प्रथम दिन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सिंगरौली से निर्दलीय उम्मीदवार श्री लगनधारी बर्मा ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया है। इस संबंध में रिटर्निंग आफीसर श्री राजेश शुक्ला ने बताया कि नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के पश्चात विधानसभा क्षेत्र सिंगरौली में अब उम्मीदवारों की संख्या 15 हो गई है। जिन्हे चुनाव प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिये गये है।
उन्होंने बताया कि श्री चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा प्रत्यासी बहुजन समाज पार्टी प्रतीक चिन्ह हाथी ,श्रीमती रानी अग्रवाल उम्मीदवार आम आदमी पार्टी चुनाव प्रतीक झाडू , राम निवास शाह उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी प्रतीक चिन्ह कमल , रेनू शाह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेश के उम्मीदवार के रूप में निर्वाचन लड़ेगी उनका प्रतीक चिन्ह हाथ का पंजा है। उन्होने बताया कि अजिमुल्ला उम्मीदवार आजाद सामाज पार्टी कांशी राम चुनाव चिन्ह केतली , अश्वनी कुमार शाह उम्मीदवार पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) चुनाव चिन्ह स्कूल बैग, ओम प्रकाश सिंह उम्मीदवार समाजवादी पार्टी चुनाव चिन्ह साइकिल , कुन्दन पाण्डेय उम्मीदवार विन्ध्य जनता पार्टी चुनाव चिन्ह गन्ना किसान , चतुर्गुन पाल उम्मीदवार भारतीय शक्ति चेतना पार्टी चुनाव चिन्ह बॉसुरी , पिन्टु लाल कुशवाहा उम्मीदवार जन अधिकार पार्टी चुनाव चिन्ह गैस सिलेण्डर , महेश प्रताप सिंह उम्मीदवार कम्युनिस्ट पपार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार के रूप में निर्वाचन लड़ेगे उनका चुनाव चिन्ह बाल और हॅसिया है।
उन्होंने बताया कि रामेश्वर पाण्डेय अधिवक्ता समान आदमी समान पार्टी के उम्मीदवार के रूप में निर्वाचन लड़ेगे उनका चुनाव चिन्ह बैट्री टार्च है। उन्होंने बताया कि अन्य अभ्यार्थीयो में अतुल दुबे निर्दलीय उनका चुनाव चिन्ह आटो-रिक्शा, पुष्पेन्द्र गुप्ता निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव चिन्ह हीरा तथा माधवेन्द्र शुक्ला निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में निर्वाचन लड़ेगे उनका चुनाव चिन्ह एयरकंडीशनर है। मतदान 17 नवम्बर को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक कराया जाएगा।