मध्य प्रदेश

विधानसभा क्षेत्र चितरंगी में 11 उम्मीदवार अजमायेगे अपनी किस्मत

वैढ़न,सिंगरौली।  विधानसभा निर्वाचन में नामांकन पत्र दाखिल करने की समय सीमा 30 अक्टूबर को समाप्त हो गई है। निर्वाचन आयोग द्वारा दाखिल नामांकन पत्र दो नवम्बर दोपहर 3 बजे तक वापस करने की समय सीमा निर्धारित की गई थी। संबंध में रिटर्निंग आफीसर विधानसभा क्षेत्र चितरंगी श्री असवन राम चिरावन ने बताया कि नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के पश्चात कि विधानसभा क्षेत्र चितरंगी में उम्मीदवारों की संख्या 11 है। समय सीमा समाप्त होने पश्चात उम्मीदवारो को प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिये गये है। उन्होंने बताया कि महादेव सिंह उम्मीदवार आम आमदमी पार्टी प्रतीक चिन्ह झाडू, मानिक सिंह उम्मीदवार भारतीय राष्ट्रीस कांग्रेश प्रतीकचिंन्ह हाथ का पंजा , राधा रविन्द्र सिंह उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी को प्रतीक चिंन्ह कमल आवंटित किया गया है।

उन्होंने बताया कि छोटेलाल पैगाम उम्मीदवार भारतीय शक्ति चेतना पार्टी प्रतीक चिंन्ह बॉसुरी, नवल सिंह उम्मीदवार राष्ट्रीय गोडवाना पार्टी चुनाव चिन्हं गन्ना किसान आवंटित किया गया है। रिटर्निग आफीसर चितरंगी ने बताया कि शैलेन्द्र होरिल सिंह उम्मीदवार गोडवाना गणतंत्र पार्टी चुनाव प्रतीक चिन्हं आरी, सीमा पनिका उम्मीदवार पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) प्रतीक चिंन्ह फलो से युक्त टोकरी, सुभलाल बैगा उम्मीदवार समान आदमी समान पार्टी प्रतीक चिंन्ह बैटरी टार्च, श्रवण कुमार सिंह उम्मीदवार समाजवादी पार्टी को प्रतीक चिन्ह साइकल आवंटित किया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य अभ्यार्थी में नबावी देवी निर्दलीय उम्मीदवार को प्रतीक चिंन्ह सेब तथा सूर्य प्रताप सिंह निर्दलीय उम्मीदवार को प्रतीक चिंन्ह रबर की मुहर आवंटित किया गया है। मतदान 17 नवम्बर को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक कराया जाएगा। मतदान 17 नवम्बर को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक कराया जाएगा।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV