विधानसभा क्षेत्र देवसर में 12 उम्मीदवारो के बीच होगा मुकाबला

वैढ़न,सिंगरौली। विधानसभा क्षेत्र देवसर में 12 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। उम्मीदवारों को चुनाव प्रतीक आवंटित कर दिए गए हैं। इस संबंध में रिटर्निंग अखिलेश सिंह ने बताया कि बंशमणि बर्मा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेश प्रतीक चिन्ह हाथ का पंजा, रतिभान प्रसाद आम आदमी पार्टी प्रतीक चिंन्ह झाडू, राजेन्द्र मेश्राम भारतीय जनता पार्टी प्रतीक चिन्ह कमल , शिव शंकर प्रसाद बहुजन समाज पार्टी प्रतीक चिन्ह हार्थी, दिनेश कुमार भारतीय क्रांति संघ पार्टी प्रतीक चिन्ह बासुरी, प्रमीला बर्मा पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) प्रतीक चिंन्ह फलो से युक्त टोकरी, रामदीन साकेत समान आदमी समान पार्टी प्रतीक चिंन्ह बैटरी टार्च, लालपति साकेत गोडवाना गणतंत्र पार्टी प्रतीक चिंन्ह आरी, शिवकली साकेत कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया को प्रतीक चिन्ह बाल और हसिया आवंटित किया गया है।
रिटर्निग आफीसर श्री सिंह ने बताया कि डॅा सुषमा प्रजापति समाजवादी पार्टी प्रतीक चिंन्ह साइकिल, श्रीनिवास प्रजापति भारतीय शक्ति चेतना पार्टी प्रतीक चिंन्ह एयरकंडीशनर तथा निर्दलयी उम्मीदवार अनार कली प्रजापति को प्रतीक चिंन्ह ब्लैक बोर्ड आवंटित किया गया है। मतदान 17 नवम्बर को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक कराया जाएगा।