बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए गठित मतदान दलों को अंग्रणी महाविद्यालय बैढ़न में दिया गया प्रशिक्षण
प्रेक्षक ने लिया प्रशिक्षण ने लिया प्रशिक्षण का जायजा

वैढ़न, सिंगरौली। विधानसभा निर्वाचन के दौरान बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा दी गई हैं। 80 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं से मतदान करवाने के लिए दलों का गठन किया गया हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव के दौरान बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा दी गई हैं। 80 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं से मतदान करवाने के लिए दलों का गठन किया गया हैं।
जिले में विधानसभा निर्वाचन की व्यापक तैयारियां जारी है। जिले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं (पीडब्ल्यूडी) को घर बैठे मतदान की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। इसके लिए 38 मतदान दल बनाए गए हैं। साथ ही 5 दल रिजर्व रहेंगे। इस तरह कुल 43 दल गठित किए गए हैं। दल नियुक्त अधिकारियो कर्मचारियो को आज अंग्रणी महाविद्यालय बैढ़न में कुशल मास्टर ट्रेनरो द्वारा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशा एवं मतदान के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इन दलो के द्वारा घर घर जाकर दिव्यांग तथा बुजुर्ग मतदाताओ से पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करायेगे। प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र सिंगरौली तथा चितरंगी के नियुक्त समान्य प्रेक्षक रोहिणी सिधूरी दसारी (आई.ए.एस) के द्वारा जायजा लिया गया। मतदान कर्मियो को मास्टर ट्रेनर एम.यू सिद्दीकी प्राचार्य अंग्रणी महाविद्यालय एवं डॉ. एनपी प्रजापति द्वारा दिया गया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी उपस्थित रहे।