बरगवां पुलिस ने एक दर्जन लोगों से 330 लीटर अवैध शराब जप्त की,आबकारी एक्ट के प्रकरण दर्ज

सिंगरौली-बरगवां थाना क्षेत्र में अवैध कारोबारी के विरुद्ध लगातार पुलिस की कार्यवाही जारी है। शुक्रवार को भी पुलिस ने 12 लोगों पर कार्यवाही करते हुए उनके पास से अवैध तौर पर बनाकर बेचने के लिए रखी गई देसी हाथभट्टी महुआ शराब समेत विदेशी शराब व बीयर जप्त की है। पुलिस द्वारा पकड़ी गई कल 330 लीटर अवैध शराब की कीमत 50 हज़ार आंकी जा रही है।विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सक्रिय हुई पुलिस ने संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा व एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे के मार्गदर्शन में निरीक्षक आर पी सिंह ने विभिन्न टीम में गठित कर की है।
पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही में ग्राम मझिगवां में राजकुमार साहू पिता रामपति साहू के पास से 15000 कीमत की 70 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त की है। उक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई की है।वहीं पचोर निवासी सविता देवी गुप्ता पति दीपचंद गुप्ता से 30 नाग बियर समेत 8 पाव देसी प्लेन शराब कीमती 5000, ग्राम खेकड़ा में चंद्रावती केवट पति बिहारी लाल केवट, सविता देवी केवट पति रूपकेश केवट, मानमती केवट पति ललन प्रसाद केवट, पानमति केवट पति प्रमोद केवट, कमला प्रसाद केवट पति राम नंदन केवट सभी से 2200 रुपये की 20 लीटर अवैध देसी हाथ भट्टी महुआ शराब, ग्राम तेलदह से परेऊआ साकेत पति वृंदावन साकेत एवं सत्य प्रसाद साकेत पिता मटुक लाल सकेत से 3000 कीमत की 30 लीटर, गुड़िया साकेत पति विनोद साकेत से 1500 कीमत की 15 लीटर, ग्राम पौड़ी थर्ड से लालजी साकेत पिता स्वर्गीय छोटई साकेत के पास से 40 लीटर 4000 कीमत की एवं बरहवा टोला से जवाहिरलाल यादव पिता जमुना प्रसाद यादव के पास से 3000 कीमत की 25 लीटर अवैध हाथभट्टी महुआ शराब जप्त की है। सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत कार्यवाही की गई है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक आर पी सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक शिवकुमार दुबे, राम जी त्रिपाठी सहायक उपनिरीक्षक कृष्णेंद्र सिंह, विशेश्वर प्रसाद, साहब लाल सिंह, रामनरेश शुक्ला, राजेश सिंह परिहार, अजीत सिंह पंकज सिंह, प्रधान आरक्षक भगवान दास प्रजापति, राजकुमार विश्वकर्मा, अरुणेन्द्र पटेल, अनूप मिश्रा, महिला प्रधान आरक्षक रामकली पनिका, प्रधान आरक्षक अमजद खान, बलराज सिंह, कृष्णदेव कुशवाहा आरक्षक प्रतीक कुमार, संदीप पांडे, गणेश सिंह, कौशलेंद्र रावत एवं पुलिस लाइन के अतिरिक्त बल की सराहनीय भूमिका रही।