गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सिंगरौली ने दर्ज कराया अपना नाम
लोकतंत्र के पर्व पर दौड़ा सिंगरौली ,लोकतंत्र के पर्व के लिए आयोजित हुआ 'सिंगरौली रन फॉर डेमोक्रेसी

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न, सिंगरौली। लोकतंत्र के पर्व पर आयोजित हुए ‘सिंगरौली रन फॉर डेमोक्रेसी कार्यक्रम में सिंगरौली जिले के सात सौ से अधिक ग्राम पंचायत और दो नगर परिषद क्षेत्र तथा नगर निगम क्षेत्र मिलकर 79 हजार लोग एक साथ एक समय पर दौड़े। ऊर्जाधानी कही जाने वाली सिंगरौली ने आज अपना नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है। लोकतंत्र के पर्व को मनाते हुए सिंगरौली जिला प्रशासन ने सिंगरौली रन फॉर डेमोक्रेसी का आयोजन किया था। जहां सात सौ से ज्यादा ग्राम पंचायत और दो नगर परिषद तथा नगर निगम क्षेत्र मिलाकर कुल 79 हजार लोग इस लोकतंत्र दौड़ में शामिल रहे। अलग-अलग क्षेत्र में एक साथ हुई इस दौड़ ने नया कीर्तिमान हासिल किया है और सिंगरौली जिले का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है।
सिंगरौली जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित लोकतंत्र के पर्व को मनाने के लिए लोकतंत्र की दौड़ में बुजुर्ग वर्ग, महिला वर्ग, युवा वर्ग और स्कूली कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान उनमें काफी उत्साह देखने को मिला। सभी ने जिला प्रशासन की इस पहल को और इस कार्यक्रम के आयोजन को सराहा और लोगों तक संदेश और अपील देने की कोशिश की। इस बार आने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए भी कहा। लोकतंत्र की इस दौड़ में शामिल लोगों का कहना था कि पांच वर्ष के लिए हमें सरकार बनाना है। इसलिए हम बेहतर चुनाव के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और दूसरों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करें।
विदित हो कि इस एतिहासिक आयोजन के लिए पिछले दो सप्ताह से तैयारिया की जा रही थी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण परमार के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नोडल अधिकारी स्वीप गजेन्द्र सिंह नागेश के कुशल मार्गदर्शन में शहर से लेकर गाव तक दल गठित कर मतदान करन के लिए आम नागरिको को प्रेरित किया गया। और लोकतंत्र की दौड़ में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया। जिसका परिणाम यह हुआ कि शनिवार 4 नवम्बर को राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में प्रात: 4 बजे से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी स्टेडियम में पैर रखने तक की जगह नही थी। इसी तरह से हर गाव में लोकतंत्र की दौड़ का आयोजन किया गया। लगभग 79 हजार से अधिक लोगो ने अपनी सहभागीता की। जिसका परिणाम जिले को प्राप्त हुआ और जिले का नाम 10 वर्ष बाद पुन: गोल्डन बुक में दर्ज हुआ। गोल्डन बुक इंडिया हेड आलोक सिंह के द्वारा कलेक्टर को गोल्डन बुक में दर्ज प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। दौड़ की सुरूआत से पहले कलेक्टर द्वारा उपस्थित जन समूह को लोकतंत्र की शपथ दिलाई गई कि आगामी 17 नवम्बर को सारे काम छोड़कर पहले मतदान करूगा। तत्पश्चात कलेक्टर श्री परमार सिंगरौली जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री डी. फणीकुमार (आई.आर.एस) श्रीमती रोहिणी सिधूरी दसारी (आई.ए.एस) श्री संत्यजीत सेन (आई.ए.एस) डॉ. पार्तिल केतन बलिराम (आई.पी.एस) पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश के द्वारा दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर निर्धारित रूट पर रवाना किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आयोजित प्रतियोगित के प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र एवं निर्धारित ईनाम की राशि देकर सम्मानित किया गया। मतदाता जागरूकता के प्रतियोगिताओ का आयोजन जिले के सभी शासकीय, अशासकीय विद्यालयो तथा महाविद्यालयो के साथ सामाजिक संगठनो, एनसीएल, एनटीपीसी सहित राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर, जिला स्तर के विभिन्न खेलो के खिलाड़ियों का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार बर्मा, संयुक्त कलक्टर संजीव कुमार पाण्डेय, एसडीएम राजेश शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, आयुक्त नगर निगम सतेन्द्र सिंह धाकरे, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, नगर निगम के उपायुक्त सत्यम मिश्रा सहित एनसीएल अमलोरी क्षेत्र के क्षेत्रिय प्रबंधक आलोक कुमार, स्टाफ अधिकारी गौरव वाजपेयी, नोडल अधिकारी अमरेन्द्र कुमार के साथ साथ जिलाधिकारी, पुलिस अधिकारी, एनटीपीसी के अधिकारी, विभिन्न विद्यालयो के प्राचार्य गण आदि उपस्थित रहे।