रविवार को सीएम शिवराज बगदरा में करेंगे चुनावी सभा को सम्बोधित शाम को वैढ़न मे होगा रोड शो

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनो दो दिवसीय चुनावी दौरे पर सिंगरौली आ रहे हैं। मुख्यमंत्री महोदय रविवार दोपहर को चितरंगी विधानसभा के बगदरा मे भाजपा उम्मीदवार राधा सिंह के समर्थन मे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे तथा शायं 5 बजे जिला मुख्यालय केंद्र बैढ़न क्षेत्र मे भाजपा उम्मीदवार रामनिवास शाह के पक्ष मे रोड शो मे भाग लेंगे। माननीय मुख्यमंत्री जी रविवार रात्रि सिंगरौली मे ही रूकेंगे तथा भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के बीच महत्वपूर्ण चुनावी बैठक करेंगे तथा चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। अगले दिन सोमवार को मुख्यमंत्री महोदय देवसर विधानसभा क्षेत्र के माडा़ मे भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र मेश्राम के पक्ष मे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे तथा वहां से रीवा के लिये प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री जी की चुनावी सभाओं तथा रोड शो के सफल आयोजन के लिये प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह के दिशा-निर्देश मे पूरी भाजपा जुटी हुई है।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने सभी पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं तथा आम मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या मे पहुंच कर मुख्यमंत्री जी को सुने तथा उनकी चुनावी सभाओं तथा रोड शो को प्रभावी बनाने की अपील की है।