लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने लगाई दौड़

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। भारत के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए समस्त सिंगरौली वासीयो को अपने मतदान की शक्ति को पहचानने के लिए तथा अपने मताधिकार का प्रयोग दिनांक 17 नवंबर 2023 को अधिक से अधिक करने के लिए दिनांक 4 नवंबर 2023 को श्री आलोक कुमार, एरिया महाप्रबंधक एनसीएल परियोजना अम्लोरी, श्री सुब्रत कुमार झा, सीआईएसएफ कमांडेंट/ एनसीएल सिंगरौली श्री पंकज बालियान/ सीआईएसएफ कमांडेंट, वीएशटीपीपी बिंदनगर के नेतृत्व में दोनों केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाइयों के सभी जवानों ने पूर्ण तन्मयता के साथ राजकुमारी चुन्नू स्टेडियम से महाजन मोड़ तथा मस्जिद मार्केट होते हुए राजकुमारी चुन्नू स्टेडियम तक सिंगरौली के विभिन्न स्कूलों के बच्चे, प्रशासन तथा मध्य प्रदेश पुलिस के सदस्यों के साथ दौड़ लगाई ढ्ढ लोकतंत्र के लिए दौड़ का शुभारंभ श्री अरुण कुमार परमार, भारतीय प्रशासनिक सेवा जिला अधिकारी सिंगरौली तथा श्री युसूफ कुरैशी, भारतीय पुलिस सेवा पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया।