मध्य प्रदेश

एनटीपीसी-विंध्याचल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत वेंडर मीट का किया गया आयोजन

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। केन्द्रीय सतर्कता आयोग भारत सरकार एवं केन्द्रीय सतर्कता कार्यालय, एन टी पी सी लिमिटेड के निर्देशानुसार विंध्याचल परियोजना मे दिनाँक 30 अक्तूबर 2023 से 05 नवम्बर 2023 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।
इसी कड़ी में दिनांक 03.11.2023 को परियोजना के क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान में वेंडर/सप्प्लायर सम्मेलन का आयोजन सी एंड एम और सतर्कता विभाग के संयुक्त प्रयास से किया गया, जिसमे महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री राजेश भारद्वाज, परियोजना के सभी महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधकगण, सभी विभागाध्यक्ष एवं संविदाकार उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) उद्यमियों के बीच वस्तुओं और सेवाओं की खरीद को प्रोत्साहित करना,अद्यतन करना और बढ़ाना देना था। साथ ही एनटीपीसी विंध्याचल में वेंडर मीट 2023 एमएसएमई उद्यमियों को सशक्त बनाने और वस्तुओं और सेवाओं की खरीद के लिए एक सहयोगी वातावरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।

इस अवसर पर संकाय सदस्य के रूप मे (एमएसएमई डी एफ ओ) वाराणसी से सहायक निदेशक श्री राजेश कुमार चौधरी एवं श्री वीरेंद्र कुमार राणा उपस्थित रहे। इनके अलावा गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस,आरएक्सआईएल ट्रेड्स,विक्रेता भुगतान पोर्टल और वाराणसी से एमएसएमई विकास और सुविधा कार्यालय सहित सहित विभिन्न संगठनों से सम्मानित संकायों को आमंत्रित किया गया था। इन सभी विशेषज्ञों द्वारा जेम पंजीकरण, एमएसएमई योजनाओं और चालान छूट जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दिया गया । इस कार्यक्रम में लगभग 80 वेंडर एवं संविदाकार उपस्थित रहे । सभी लोगों नें अपनी-अपनी समस्याएँ महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण)के समक्ष व्यक्त किये जिसे सभी विभगाध्यक्षों ने उनकी समस्याओं को सुना एवं उनका समाधान किया। अपर महाप्रबंधक(सतर्कता) श्री एस आर दान द्वारा सभी वेंडर और सप्प्लायर को वेंडर्स से संबन्धित विभिन्न पॉलिसी के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई एवं साथ ही संविदाकारों द्वारा पूछे गए सवालो का उत्तर भी दिया गया।

एनटीपीसी विंध्याचल ने हाल ही में सम्मानित सेवा प्रदाताओं और इंजीनियरिंग-प्रभारियों के सहयोग से सुरक्षा मानकों में सुधार दिखाया है। सुरक्षा संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 6 सुरक्षा जागरूक एजेंसियों को प्रेरणा और सुरक्षा पहलुओं में सुधार के लिए महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) द्वारा ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। अन्य विक्रेताओं से भी आग्रह किया गया कि वे हमेशा सुरक्षित कार्य प्रथाओं का पालन करें और उनके कार्यों को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया जाना चाहिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाप्रबंधक(संविदा एवं सामग्री) श्री दिनेश कुमार अग्रवाल, अपर महाप्रबंधक(स्टोर) श्री आनंद बाजपेयी एवं अन्य अधिकारियों के साथ-साथ अपर महाप्रबंधक(सतर्कता) श्री एस आर दान, सहायक प्रबन्धक(सतर्कता) श्री महेंद्र ठाकुर एवं उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV