मध्य प्रदेश
लोकतंत्र के मंदिर में दिया बारय, चल हो भइया चली वोट डारय: अशोक पाण्डेय

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। लोकतंत्र के दौड़ कार्यक्रम के अंतर्गत आज चून कुमारी स्टेडियम से अम्बेडकर चौक तक हजारो लोगो ने दौड़कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने एवं निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया । इसी कड़ी में क्षेत्र के प्रसिद्ध आकाशवाणी कलाकार अशोक पाण्डेय ने कालेज तिराहे पर अपनी संगीत की प्रस्तुति देकर लोगों को मतदान करने की अपील की। इस कार्यक्रम ने माहौल को और मनमोहक बना दिया ।
ज्ञात हो श्री पाण्डेय विगत 10 वर्षो से जिला प्रशासन का संगीत के माध्यम से सहयोग करते आ रहे हैं। अशोक पाण्डेय के इस प्रस्तुति को सेकड़ो लोगों ने सराहा है। कार्यक्रम के दौरान टीम के अन्य कलाकार लल्लू प्रसाद, राकेश उपाध्याय, विशिष्ट जायसवाल, हरिश्चंद दुबे आदि उपस्थित रहे।