श्री राम यज्ञ राम कथा लघुकुंभ का विशाल भंडारे के साथ हुआ समापन

सिंगरौली। नौ दिवसीय श्री राम महायज्ञ की पूर्णाहुति , संगीतमय राम कथा और संत सम्मेलन का समापन विशाल भंडारे के साथ हुआ जिसमे शहर और आसपास के हजारों लोगों ने महाप्रसाद प्राप्त किया। सुबह राम महा यज्ञ के अंतिम दिवस में यज्ञ की पूर्णाहुति यजमान ब्राह्मण और संत जानो द्वारा की गई और नौ दिवसीय यह का समापन हुआ। दोपहर में राम कथा के समापन अवसर पर देश भर से आए साधु संतों का सम्मान किया गया और उनका अशीर्रवचन सभी को प्राप्त हुआ ।
कथा व्यास राम मोहन दास रामायणी द्वारा अंतिम दिवस में राम के चरित को हर व्यक्ति को अपनाकर जीवन सफल बनाना चाहिए। हर घर में समाज में बेटियों का महिलाओं का सम्मान होना चाहिए ऊंच नीच का भेदभाव हटाकर समरस समाज का निर्माण करें।नौ दिन चले इस कार्यक्रम में लगभग 80 यजमानों ने यज्ञ में आहुति समर्पित की, हजारों लोगों ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की साथ ही संगीतमय राम कथा का हजारों लोगों ने भाव विभोर हो कर कथा सुनी,जिसमे राम चरित मानस का आज के समय में उपयोगिता, सामाजिक समरसता, संस्कार की नदी में डूबते रहे।
ज्ञात हो कि महंत मदन गोपाल दास जी ,साध्वी नर्मदा दासी गुरुमाता और कई संत पिछले 4 महीने से हनुमान ध्वजा लगने से लेकर यज्ञ संपन्न कराने तक यज्ञ स्थान पर डटे रहे। जिसमे शहर के प्रमुख लोगों के साथ बैठक करके यज्ञ और कथा को तैयारी की। यज्ञ कथा संयोजक मदनगोपाल दास जी और आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ ओ पी राय ने सभी संतो का सभी यजमानों दान दाताओं का कथा श्रोताओं का, सहयोगियों का , प्रशासन,नगर निगम और कार्यकर्ताओं को इस ऐतिहासिक यज्ञ कथा लघु कुंभ को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
प्रतिदिन अलग अलग जगह से आए हुए कुल दो सौ से ज्यादा साधु, महात्मा, महंतो, का दर्शन और आशीर्वचन प्राप्त होता रहा ऐसा लग रहा था मानो सिंगरौली के बेलौंजी में कोई तीर्थ का कुंभ उतर आया हो । समापन अवसर पर श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर श्री रामशरण दास जी कुल्लू हिमाचल, महंत श्री रामसोहन दास जी, महंत श्री विष्णु मोहनदास जी, श्री राम माधव दास जी, श्री अखिलेश्वर दास जी, श्री हरिओम दास जी महाराज, श्री संतराम जी, महंत श्री किशोर दास जी महाराज बृंदावन, महंत श्री राघव दास जी महाराज, श्री सच्चिदानंद दास जी महाराज श्री श्री 1008 रामदास जी महाराज श्री देवराहा बाबा आश्रम वाराणसी, श्री श्री तपन ब्रह्मचारी कोलकाता, श्री अभिजीत महाराज, श्री शनि पीठाधीश्वर श्री बाल योगेश्वर दास जी महाराज, श्री अनिल दास जी महाराज, श्री कमलेश्वर दास जी महाराज उपस्थित रहे और भक्ति को अपना आशीर्वाद दिया।
नौ दिवसीय यज्ञ और कथा समापन पर आयोजित विशाल भंडारे में शहर के भक्तो का जन सैलाब उमड़ पड़ा जिसमे बीस हजार से ज्यादा भक्तो ने महा प्रसाद प्राप्त किया । भंडारे में सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र अनुशासन बनाते हुए अन्य कार्यकर्ताओं के साथ सहयोग करते रहे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ए के राय, डॉ ओ पी राय डॉ सुशील चंदेल आई डी सिंह, इंद्रेश सिंह, सत्यनारायण बंसल,अशोक सिंह, पवन मिथिलेश मिश्र ,राजाराम केशरी, राजेंद्र गोयल सुरेंद्र पटेल, नंद किशोर चतुर्वेदी, विजय शुक्ला जी (स्वाद संगम) जय पांडे, विवेक श्रीवास्तव, किरण राय,धीरेंद्र सिंह जी अशोक द्विवेदी,मयंक द्विवेदी अतुल पाठक, मोनू शुक्ला रजनीश गौतम दीपक शुक्ला निलेश गुप्ता सुधीर मिश्रा, अभिषेक मिश्रा हंस लाल साह, कैलाश शाह मनोज गुप्ता प्रभाकर सिंह अजय गुप्ता भारत विकास परिषद के कार्यकर्ताओ के अलावा हजारों भक्त श्रद्धालु और सहयोगी उपस्थित रहे।