विधानसभा देवसर से भाकपा उम्मीदवार शिवकली द्वारा किया जा रहा ब्यापक जनसंपर्क

सिंगरौली।भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की देवसर विधानसभा की प्रत्याशी कॉमरेड शिवकली साकेत का चुनाव प्रचार इस समय जोरो पर चल रहा है। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य कॉमरेड संजय नामदेव की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि क्षेत्र की जनता भाजपा के कुशासन से परेशान है, विगत 15 सालों से क्षेत्र की जनता ने भाजपा को अपना समर्थन दिया और भाजपा के प्रत्याशी को जीतकर विधायक बनाया और प्रदेश में भी भाजपा सरकार रही है लेकिन देवसर का विकास केवल कागजों में ही देखने को मिला है। क्षेत्र में बड़ा मुद्दा शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार और विस्थापन का है जिन्हें भाजपा ने हल करने के लिए विगत चुनाव में वादे किए थे जो कि अभी तक पूरे नहीं हुए है।
इस चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने संघर्षशील महिला प्रत्याशी कॉमरेड शिवकली साकेत को चुनावी मैदान में उतारा है जो कि भाकपा का जाना पहचाना चेहरा है जिन्हें लोग आमजनता के लिए संघर्ष करने को लेकर जानते है और उनकी इसी छवि से उन्हें देवसर विधानसभा क्षेत्र की जनता का प्यार और समर्थन मिल रहा है। भाकपा प्रत्याशी शिवकली द्वारा घर घर जाकर लोगों से ब्यापक जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है।