मध्य प्रदेश

माताओं, बहनों, भांजियों के आंखों में आंसू नहीं आने दूंगा: शिवराज

रोड शो के दौरान अम्बेडकर चौक पर शिवराज ने जनता को सम्बोधित किया

वैढ़न,सिंगरौली। भारतीय जनता पार्टी जनहित के बारें में सोचती है। जहां तक सिंगरौली का सवाल है वह मेरे दिल में बसती है। सिंगरौली के भांजे, भांजियों के लिए अब तक जो भी बना करता आया। सरकार बनी तो आगे भी करता रहूंगा। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा क्षेत्र सिंगरौली के वैढ़न में आकर रोड शो किया एवं जनता के सामने उक्त उद्गार प्रस्तुत किये।

विधानसभा क्षेत्र सिंगरौली के भाजपा प्रत्याशी श्री रामनिवास शाह के चुनाव प्रचार में आये पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार की अबतक की सारी उपलब्धियों को एक-एक करके गिनाया। उन्होने कहा कि माइनिंग कालेज, मेडिकल कालेज, हवाई पट्टी, क्षेत्र का चतुर्मुखी विकास भाजपा सरकार की ही देन है। कांग्रेस वाले तो चाहते थे कि सिंगरौली कभी भी जिला न बनें विकास की बात तो दूर है। कांग्रेस को उन्होने आड़े हाथों लेते हुये कहा कि कांग्रेस के कमलनाथ और दिग्विजय अपने अपने पुत्रों को टिकट दिलवाने में लगे हैं। कांग्रेसी एक दूसरे का कुर्ता फाड़ रहे हैं। हमें परिवारवाद से कुछ लेना देना नहीं, हम तो सरकार नहीं परिवार चलाते हैं। सामने खड़ी जनता ही हमारा परिवार है और उसके जीवन को सुव्यवस्थित ढंग से चलाने का ही हमारा संकल्प है।


तकरीबन साढ़े आठ बजे रात देर से आये पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने थाना चौराहे पर सर्वप्रथम जनता से माफी मांगा। उन्होने कहा कि सिंगरौली में आता हूं तो समय का पता ही नहीं लगता। स्टार प्रचारक के आने के पहले भाजपा के पूर्व अध्यक्षों, पूर्व विधायक मण्डल अध्यक्षों तथा जिला अध्यक्ष ने हजारों की संख्या में उपस्थित जनता से सरकार की उपलब्धियों को जनता से शेयर किया। श्री गिरीश द्विवेदी, विरेन्द्र गोयल, विनोद चौबे, पूर्व विधायक श्री रामलल्लू वैश्य ने क्रमश: जनता को सम्बोधित किया। भाजपा का रथ कोतवाली चौराहा से होता हुआ बस स्टैण्ड, कचहरी, काली मंदिर रोड, तुलसी मार्ग होते हुये अम्बेडकर चौराहे पर पहुंचा। अम्बेेडकर चौराहे पर उपस्थित भारी भीड़ को सम्बोधित करते हुये श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनता ने हमेंशा भजपा को आशीर्वाद दिया है। इस बार भी उन्हें विश्वास है कि सिंगरौली की जनता जिले में खड़े सारे उम्मीदवारों को जीताकर विधानसभा भेजने का काम करेगी।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV