मध्य प्रदेश

छतौली में कांग्रेस पर बरसे शिवराज, कहा- कांग्रेस जनता का नहीं परिवारवाद का भला चाहती है

 

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले के देवसर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्री राजेन्द्र मेश्राम के चुनाव प्रचार में आये भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे। उन्होने कहा कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ अपने पुत्रों का भला चाहने में लगे हुये हैं। वे सिंगरौली की आदिवासी गरीब और दलित जनता के बारे में क्या सोच सकते हैं। लम्बे समय तक प्रदेश में सत्तारूढ़ रही कांगे्रस पार्टी ने सिंगरौली के एक अस्पताल तक को सुधारने तक का काम नहीं किया और आज वे विकास की बात करते हैं। देवसर में भाजपा उम्मीदवार श्री राजेन्द्र मेश्राम को विधानसभा चुनाव में चुनने का आग्रह करते हुये उन्होने कहा कि भाजपा की प्रदेश में सरकार बनेगी और आदिवासियों तथा दलितों का उद्धार किया जायेगा। अभी तक भाजपा ने जितने भी काम किये हैं जनता का भला उसमें निहीत है।


लाडली लक्ष्मी योजना के बाद लाडली बहना योजना का नाम लेते हुये उन्होने कहा कि भाजपा सरकार बहनों, माताओं एवं बच्चियों के चतुमुर्खी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। जिस तरह केन्द्र सरकार और राज्य सरकार किसानों के खातों में पैसा डाल रही हैं आगे भी उस योजना का विस्तार किया जायेगा। शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक पेयजल से लेकर सिंचाई तक सिंगरौली में अब तक बहुत काम किये गये हैं। आगे भी अनवरत किये जायेंगे। बशर्ते की सिंगरौली की जनता जिस तरह भाजपा के उम्मीदावरों को आशीर्वाद देती रही है। आगे भी यह आशीर्वाद जारी रहेगा तो वे जनता की हर मांगों को मानने तथा उसे क्रियान्वित करने के लिए वचनबद्ध हैं।


देवसर विधानसभ क्षेत्र के छतौली गांव के मैदान में दस हजार की खचाखच भरी भीड़ को सम्बोधित करते हुये शिवराज ने कहा कि मामा कभी भी नाउम्मीद नहीं होगा। एक एक तबके को ध्यान में रख करके आगे भी योजनाएं बनायी जाती रहेंगी और पंक्ति के आखिरी छोर तक खड़े व्यक्ति को उसका हक दिलाने का काम किया जाता रहेगा। अपरान्ह डेढ़ बजे छतौली गांव के मैदान से जनता का अभिवादन करते हुये शिवराज का उड़न खटोला आसमान में उड़ गया।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV