दिव्यांग एवं वृद्धजनों हेतु मतदाता जारूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सिंगरौली। विधान सभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत स्वीप के तहत जिला प्रशासन , सामाजिक न्याय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान मे जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र सिंगरौली मे आज दिनांक 06 नवम्बर 2023 को दिव्यांगजनों एवं वृद्धजन मतदाता हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । यह कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरुण कुमार परमार के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में आयोजित किया गया ।इस कार्यक्रम मे बैटरी ऑपरेटड मोटोराइज्ड ट्राइसाइकिल इस्तेमाल करने वाले दिव्यांगजनो ने भी सक्रिय रूप से भाग लिए ।
रेडक्रॉस चेयरमैन एस डी सिंह द्वारा विधान सभा में निर्वाचन हेतु दिव्यांगजनों की लोकतंत्र में सहभागिता एवं अनिवार्यता के बारे में जानकारी प्रदान की साथ ही दिव्यंगों को मतदान केंद्र में लाने एवं सुगम्य व सुव्यवस्थित मतदान करने तथा सुदृढ़ लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने हेतु जानकारी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक अनुराग मोदी द्वारा दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए लोकतंत्र के महापर्व में सभी की सहभागिता की आवश्यकता पर चर्चा किया साथ ही उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सुव्यवस्थित लोकतंत्र का निर्माण में अपना अहम योगदान दे सकते है जिससे दिव्यांगजनों हेतु शासान द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उनको प्रदान किया जा सके।
रेडक्रॉस सचिव डॉ डी के मिश्रा द्वारा जानकारी दी गई कि जो मतदाता मतदान केंद्र में जाकर मतदान करने हेतु अक्षम है उनको घर बैठे मतदान कराने की सुविधा प्रदान की गई है जिसके अंतर्गत मतदान दिवस के पांच दिवस पूर्व ही अपना मतदान कर सकते है एवं लोकतंत्र के इस उत्सव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। इस अवसर पर दिव्यांगजनों के द्वारा सामूहिक मतदान सम्बन्धी जागरूकता हेतु रैली निकली गई एवं समाज के हर वर्ग के लोगों से अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु अपील किया गया। इस कार्यक्रम मे जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र एवं रेडक्रॉस के केंद्रीय कार्यालय एवं बालिका खुला आश्रय गृह के समस्त सेवायुक्त द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया।