आओ दीपोत्सव कर शत प्रतिशत मतदान का ले संकल्प,सभी मतदान केन्द्रो में बनाये जायेगे तोरण द्वार रंगोली
धन तेरस से मतदान दिवस की सध्या तक सभी मतदान केन्द्रो में मनाया जायेगा प्रकाश उत्सव

सिंगरौली। जिले में विधानसभा चुनाव के लिए तीनो विधानसभा क्षेत्रो में 17 नवम्बर को मतदान कराया जायेगा। जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को प्राधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वही ररन फार डेमोक्रेसी का आयोजन कर जिले का नाम गोल्डन बुक आफ वर्ड रिकार्ड में दर्ज हुआ है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप गजेन्द्र सिंह नागेश के कुशल मार्गदर्शन में मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग हेतु जागरूक करने के लिए नित नये नवाचार किये जा रहे है जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है ,इसी बीच धनतेरस तथा प्रकाश के पर्व दीपावली भाई दूज का आगमन हो रहा है। त्योहार के आगमन पर प्रत्योक नागरिको अपने घरो को सजाता सवारता है। घर की साफ सफाई , लीपाई पुताई कर दियों से घर सजाते हैं ।उसी प्रकार इस वर्ष सिंगरौली जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र में धनतेरस से मतदान दिवस की पूर्व संध्या यानी 16 नवंबर तक दीपदान के उत्सव का आयोजन किया जाएगा ।
इसके अंतर्गत मतदान केदो की आवश्यक साफ सफाई, शौचालय की व्यवस्था ,विद्युत व्यवस्था,सफाई लिपाई, पुताई कराई जायेगी। मतदान केन्द्रो मेंं मनमोहक तोरणद्वार बनाये जायेगे रंगोली बनाई जायेगी तथा शायं के समय सभी मतदान केन्द्रो में दीपोत्सव किया जायेगा।