डाक मतपत्र के माध्यम से आज कराया जायेगा मतदान

सिंगरौली। निर्वाचन आयोग के निर्देशो के अनुसार दिव्यांग मतदाताओं तथा 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं को डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा दी गई है। इसके लिए जिन पात्र मतदाताओं ने आवेदन किया है उन्हें घर घर जाकर 8 नवम्बर 2023 को डाक मतपत्र से मतदान कराया जायेगा। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मतदान दल तैनात कर दिये गये है। मतदान दलो को प्रात: कलेक्ट्रेट कार्यालय से मतदान सामंग्री का वितरण किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण परमार ने डाक मतपत्र से मतदान के संबंध में रिटर्निग आफिसरो को निर्देश देते हुये कहा कि निर्धारित रूट के अनुसार मतदान दल को निर्धारित समयानुसार रवाना करे तथा घर घर जाकर निर्वाचन आयोग के निर्देशो के तहत मतदान कार्य कराये।
उन्होंने कहा कि डाक मतपत्र के लिए नियुक्त सहायक रिटर्निग आफीसर शांय 5 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय को मतदान के संबंध में जानकारी प्रस्तुत करे। जो डाक मतपत्र दिये जा रहे है उन्हें मतदान करने के पश्चात तथा शेष बचे सभी मतपत्र जिला निर्वाचन कार्यालय में जमां कराये। उन्होंने कहा कि मतदान के समय गोपनीयता का पूरी तरह से पालन किया जाये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी दलो के अभ्यार्थियों तथा प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया है कि मतदान के समय आप स्वयं अपाके द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि उपस्थित रह सकते।