प्रेक्षक की उपस्थिति माइक्रो ऑब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण

सिंगरौली। विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त माइक्रो आब्जर्वर का अंग्रणी महाविद्यालय बैढ़न के सभाकक्ष में प्रेक्षक श्रीमती रोहिणी सिधूरी दसारी प्रेक्षक श्री संत्यजीत सेन , जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह नागेश के उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में लगभग 314 माइक्रो ऑब्जर्वर्स शामिल हुए। मास्टर ट्रेनर द्वारा ऑब्जर्वर्स को उनकी भूमिका समझाई गई।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने में में माइक्रो ऑब्जर्वर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों एवं नवीन प्रवधानों को प्रशिक्षण सत्र बताया जायेगा, इसे सभी अधिकारी गम्भीरता से लेते हुए निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करें। उन्होंने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर मतदान केन्द्र पर मतदान से सम्बंधित सम्पूर्ण प्रक्रिया, ईवीएम, वीवीपेट को स्थापित करने तथा रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया में सक्रियता से ऑब्जर्व करेंगे। उन्होंने चुनाव आयोग के निर्देशों का अध्ययन कर प्रशिक्षण के दौरान ही अपनी शंकाओं का समाधान करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान केन्द्र पर प्रत्येक गतिविधि की बारीकी से निगरानी रखेंगे। चुनाव आयोग की मंशानुरूप निष्पक्ष व पारदर्शी मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने में माइक्रो ऑब्जर्वर अपनी भूमिका निभायेंगे, ऐसे में सभी अधिकारी प्रशिक्षण में दी गयी जानकारी को गम्भीरता से लेकर चुनाव सम्पन्न करायें। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर एन.पी प्रजापति द्वारा माइक्रो ऑब्जर्वर्स को बताया गया कि मतदान स्थलों के सभी गतिविधियों पर निगाह रखने का दायित्व माइक्रो ऑब्जर्वर्स का होता है। वे सीधे प्रेक्षक को मतदान से संबंधित फीडबैक देंगे। उन्हें 18 बिन्दुओं पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होती है। वे पोलिंग पार्टी के सदस्य नहीं हैं। उन्हें पोलिंग बूथ में रैम्प, पानी, विद्युत व्यवस्था आदि की जानकारी देते हैं। इस दौरान जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, अंग्रीण महाविद्यालय के प्राचार्य एम.यू सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।