एनटीपी विंध्याचल में एनटीपीसी-स्थापना दिवस समारोह का किया गया भव्य आयोजन
एनटीपीसी-विंध्याचल परियोजना में दिनांक 07 नवंबर, 2023 को एनटीपीसी-लिमिटेड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सिंगरौली
प्रशासनिक-भवन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार ने एनटीपीसी ध्वजारोहण किया और सभी ने एनटीपीसी गीत गाया। साथ ही परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री राजेश भारद्वाज एवं अन्य महाप्रबंधकगण ने केक काटकर हवा मे गुब्बारे छोड़े और अपना हर्षोल्लास व्यक्त किया । इस भव्य अवसर पर एनटीपीसी विंध्याचल के महाप्रबंधक, अपर महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष/अनुभागाध्यक्ष, अध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती सरोजा फणि कुमार, उपाध्यक्षा श्रीमती सुभा भारद्वाज एवं सुहासिनी संघ की अन्य पदाधिकारीगण, कमांडेंट इंचार्ज सीआईएसएफ श्री पंकज बलियान एवं उनकी टीम, यूनियन/एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, सभी स्कूलों के प्राचार्यगण एवं अध्यापकगण, सभी कर्मचारी एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहें।
सर्वप्रथम अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनटीपीसी-लिमिटेड, श्री गुरदीप सिंह ने लाइव टेलिकास्ट के जरिये एनटीपीसी की सभी परियोजनाओं के कर्मचारियों को संबोधित किया। श्री सिंह ने कर्मचारियों से पर्यावरण और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए नवोन्मेषी, सुपुर्दगी उन्मुख होने और उच्च दक्षता, उच्च विश्वसनीयता और उच्च उपलब्धता प्रदर्शित करने की अपील की। श्री सिंह ने सभी को एनटीपीसी स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई दी। श्री सिंह ने देश की सेवा के लिए समर्पित कंपनी के अद्वितीय विकास में एनटीपीसी के प्रत्येक सदस्य की अटूट प्रतिबद्धता और योगदान की सराहना की।
अपने संबोधन में, श्री सिंह ने कंपनी की उपलब्धियों, विशेषज्ञता, भविष्य के लक्ष्यों को साझा किया और इसमें ऊर्जा, आत्मनिर्भर भारत और एनटीपीसी की भूमिका के बारे में भी चर्चा की। अपने संबोधन में, उन्होंने 24/7 बिजली आपूर्ति, बिजली स्टेशनों पर सुरक्षा, स्थायी पारिस्थितिकी तंत्र, ईएसजी अनुपालन, ऊर्जा संक्रमण, डिजिटलीकरण और मानव संसाधन विकास के प्रति एनटीपीसी की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ किया। श्री सिंह ने कर्मचारियों से पर्यावरण और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए नवोन्मेषी, सुपुर्दगी उन्मुख होने और उच्च दक्षता, उच्च विश्वसनीयता और उच्च उपलब्धता प्रदर्शित करने की अपील की। इस अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनके सम्बोधन को सुना एवं उनकी सराहना की।
अपने उद्बोधन में परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार नें कहा कि भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण राष्ट्र की बिजली की आवश्यकता को पूरा करने के उद्देश्य से सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की स्थापना 07 नवंबर, 1975 को की गई थी । अपनी स्थापना के साथ ही हम अपने राष्ट्र की प्रगति के शुभ कार्य में जी-जान से जुट गए और शून्य से लेकर आज वर्तमान में हमने अपनी कोयला आधारित, गैस आधारित , हाइड्रो , स्माल हाइड्रो , सोलर एनर्जी , विंड एनर्जी और संयुक्त उपक्रम के बल पर कुल 73,874 मेगावाट की स्थापित क्षमता अर्जित कर ली है । साथ ही उन्होनें नें अपने उद्बोधन में कहा कि एनटीपीसी-लिमिटेड की कुल स्थापित क्षमता में से 4783 मेगावाट के साथ एनटीपीसी-विंध्याचल राष्ट्र की विशालतम विद्युत उत्पादन परियोजना है । वित्त वर्ष 2023-2024 में एनटीपीसी विंध्याचल ने दिनांक 30 अक्टूबर, 2023 में 21361 रूद्बद्यद्यद्बशठ्ठ ठ्ठद्बह्ल ञ्च 87.79त्न क्करुस्न से बिजली का उत्पादन कर लिया है।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार एवं सभी महाप्रबंधकगणों द्वारा कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने और उनके बहुमूल्य योगदान की सराहना करने के उदेश्य से कुल 09 कर्मचारियों को पावर एक्सल पुरस्कार एवं एम्प्लोई ऑफ द इयर पुरस्कार से नवाजा गया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबन्धक (मानव संसाधन) श्रीमती कामना शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री प्रबीर कुमार बिस्वास द्वारा किया गया।