मध्य प्रदेश

सतना में पीएम मोदी ने कहा-कांग्रेस जनकल्‍याणकारी योजनाओं को बंंद कर देगी

सतना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में बीजेपी उम्मीदवारों के प्रचार के दौरान कांग्रेस और मध्य प्रदेश के दो बड़े नेताओं पर हमला बोला और उन पर बेटों को खड़ा करने के लिए राज्य को अस्त-व्यस्त करने का आरोप लगाया. साथ ही मतदाताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि सब लोग जान गए हैं, कांग्रेस ने तबाही मचाई है और चल रही योजनाओं को बंद कर देगी.प्रधानमंत्री मोदी ने सतना की जनसभा में कहा, कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में दो ऐसे नेताओं को खड़ा किया है, जो कई दशकों से मध्य प्रदेश कांग्रेस को चला रहे हैं, आज ये दोनों एक-दूसरे के कपड़े फाड़ रहे हैं. यह नेता मप्र को दशकों तक गरीबी में रखने के लिए जिम्मेदार है। यह आपको बेहतर भविष्य का वादा नहीं कर सकता। उनका एक ही एजेंडा है कि 3 दिसंबर को बीजेपी से हारने के बाद किसका बेटा मध्य प्रदेश कांग्रेस की कमान संभालेगा. वे अपने बेटों को सेट करने के लिए पूरे मध्य प्रदेश को परेशान करने में लगे हैं.

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, कांग्रेस किस तरह गरीबों का हक छीनती है, फर्जी लाभार्थी घोटाला इसका जीता-जागता सबूत है. जितनी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की आबादी है, उतने कांग्रेस ने पूरे देश में कागजों में फर्जी लाभार्थी बना दिए। आपको एक सबक याद रखना होगा, कांग्रेस आई, आपदा लेकर आई, अगर गलती से भी कांग्रेस आई तो सरकार से मिलने वाली सारी मदद बंद कर देगी।उन्होंने आगे कहा कि एमपी में वोटिंग से पहले ही कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा फूट गया है. कांग्रेस के पास मप्र के विकास का कोई रोडमैप नहीं है। मप्र के युवाओं को कांग्रेस के थके और हारे हुए चेहरों में कोई भविष्य नजर नहीं आता। इसलिए मप्र को भाजपा पर भरोसा है। एमपी को मोदी की गारंटी पर भरोसा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने मतदाताओं को उनकी ताकत का एहसास कराते हुए कहा, एमपी चुनाव में हर वोट त्रिशक्ति की शक्ति से भरा हुआ है। आपका एक वोट यहां फिर से बीजेपी की सरकार बनाने जा रहा है. आपका वोट दिल्ली में मोदी को मजबूत करेगा. आपका वोट सौ लोगों को भ्रष्ट कांग्रेस सरकार से दूर रखेगा। यानी एक वोट, अधिकतम तीन!प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के हित में किए जा रहे कार्यों का जिक्र करते हुए कहा, भाजपा सरकार ने देश के गरीबों के सपनों को पूरा करने के लिए दिन-रात काम किया है। पिछले 10 वर्षों में हमने 4 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को पक्के घर उपलब्ध कराये हैं। हम भक्ति में डूबे हुए लोग हैं, उतनी ही भक्ति से भव्य राम मंदिर बनाने के लिए, उतनी ही भक्ति से 4 करोड़ गरीबों के घर बनाने के लिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा, “आजकल मैं जहां भी जाता हूं, वहीं चर्चा होती है कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन रहा है. पूरे देश में खुशी की लहर है.” इस शुभ मौसम में एक बात बार-बार मन में आती है। वह चीज़ मुझे प्रेरित रखती है और तेज़ दौड़ने के लिए प्रेरित करती है। यही बात है – राम काज कीन्हें बिनु, मोहि कान विश्राम। अब न रुकना, न थकना। हम लोकतंत्र का भव्य मंदिर, नया संसद भवन बनाते हैं और 30 हजार पंचायत भवन भी बनाते हैं।प्रधानमंत्री ने गरीबों के कल्याण की योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा, मुझे खुशी है कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार के कारण एमपी उन राज्यों में से एक है जहां गरीबों के लिए लाखों घर बनाए गए हैं. गरीबों के लिए घर है, मुफ्त राशन है, मुफ्त इलाज है। आज भाजपा सरकार इन पर लाखों करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, यानी देश का पैसा गरीबों के पास जा रहा है। लेकिन जब कांग्रेस की सरकार थी तो देश के लाखों करोड़ रुपये 2जी घोटाला, कोयला घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला और हेलीकॉप्टर घोटाला में जा रहे थे. मोदी ने इन सभी घोटालों को बंद कर दिया है।’

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV