मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में बोले राहुल: बीजेपी किसानों का पैसा चुराती है

अगर भारत का बजट 100 रुपये है तो ओबीसी अधिकारी 5 रुपये तय करते हैं.

अशोकनगर. मध्य प्रदेश के अशोकनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ”बीजेपी किसानों से पैसा चुराती है.” किसी भी किसान से पूछिए, क्या आपको फसल बीमा योजना का पैसा मिला?… 30,000 करोड़ रुपये फसल बीमा योजना में गए। ये पैसा 16 कंपनियों को मिला. उन कंपनियों में एक भी दलित, एक भी आदिवासी और एक भी ओबीसी नहीं है… एक तरफ आपका पैसा जीएसटी से गया और दूसरी तरफ आपने अपना पैसा लगाया जो 16 कंपनियों में चला गया।

राहुल गांधी ने कहा, हिंदुस्तान की सरकार 90 अफसर चलाते हैं… हिंदुस्तान की संपत्ति ये 90 अफसर बांटते हैं… प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि ओबीसी ही सरकार है. भाइयों-बहनों मुझे बताओ 90 अफसरों में से कितने ओबीसी हैं?… 90 अफसरों में से 3 अफसर ओबीसी वर्ग के हैं। अगर भारत का बजट 100 रुपये है तो ओबीसी अधिकारी 5 रुपये तय करते हैं.

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV