प्रथम दिन 8 नवम्बर को 429 दिव्यांगों तथा बुजुर्गों ने किया डाक मतपत्र से मतदान

सिंगरौली। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार दिव्यांगों तथा 80 साल से अधिक आयु के मतदाताओं को आवेदन करने पर डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा दी गई है। इन्हें घर जाकर मतदान कराया जा रहा है। मतदान के प्रथम दिन 8 नवम्बर को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 429 दिव्यांगों तथा बुजुर्गों ने डाक मतपत्र से मतदान किया। विधानसभा क्षेत्र चितरंगी में 163 , सिंगरौली में 116 तथा विधानसभा क्षेत्र देवसर में 150 दिव्यांगों और बुजुर्गों ने मतदान किया।
इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद झा ने बताया कि मतदान के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में रूट बनाकर अलग-अलग दल तैनात किए गए हैं। दिव्यांगों तथा बुजुर्ग मतदाताओं के घर जाकर उनके मतदान कराए गए। मतदान के बाद डाक मतपत्र की पेटियाँ पुराने कलेक्ट्रेट में बनाए गए स्ट्रांग रूम में संधारित कर दी गई हैं। दिव्यांग तथा बुजुर्ग मतदाताओं के घर घर जाकर आज 9 नवम्बर को भी मतदान कराया जा रहा है।