विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों मे भाजपा उम्मीदवार का सघन जनसंपर्क

सिंगरौली। भारतीय जनता पार्टी की ओर से विधानसभा के उम्मीदवार रामनिवास शाह का विगत दिवस विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों मे सघन जनसंपर्क जारी रहा। भाजपा प्रत्याशी ने ग्रामीण क्षेत्रों के गहिडार, ओखरावल, बसौडा़, चांचर, मझौली बजार, काम, पिपरा, सिद्धीखुर्द, सिद्धी कला, तियरा आदि गावों मे सघन जन सम्पर्क किया तथा स्थानीय संभाओं को संबोधित किया। जन सम्पर्क कार्यक्रम मे राज्यसभा सांसद रामसकल वैश्य, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश द्विवेदी, वरिष्ठ नेता संजीव अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष अरविंद दुबे, वरिष्ठ नेता नरेश शाह, रमाशंकर शाह, मंडल अध्यक्ष तियरा एक्तिस चंद्र वैश्य मुख्य रूप से सम्मिलित हुये।
चुनावी जनसंपर्क मे भाजपा प्रत्याशी एवं नेताओं ने क्षेत्र मे हुये विकास के पैमाने पर ग्रामीणों से भाजपा के पक्ष मे मतदान करने का आग्रह किया। क्षेत्र मे फैले सड़कों के जाल, नल जल योजना से घर घर स्वच्छ जल की उपलब्धता, क्षेत्र मे बन रहे माइनिंग कालेज, रिहंद माइक्रो सिंचाई परियोजना को भाजपा सरकार की उपलब्धी बतातेहुये मतदाताओं से पुन: भाजपा उम्मीदवार के पक्ष मे मतदान करने की अपील की। गरीब कल्याण योजना द्वारा निशुल्क खाद्यान्न, लाडली बहना योजना, आयुष्मान भारत योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से किस प्रकार एक गरीब परिवार के जीवन मे परिवर्तन हुआ है इसकी जानकारी भाजपा प्रत्याशी ने ग्रामीणों से साझा की। रामनिवास शाह ने कहा कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जिसने समाज के हर वर्ग का बराबर ध्यान रखा है। हमारा क्षेत्र, हमारा जिला, हमारा प्रदेश तथा देश केवल भाजपा सरकार मे ही सुरक्षित है, आप सब भारतीय जनता पार्टी को अपना अमूल्य मत देकर हमे सेवा का अवसर प्रदान करें मैं आपको वचन देता हूं कि आपकी सेवा मे दिन रात उपस्थित रहूंगा।