आदर्श आचार संहिता लगने के उपरांत सिंगरौली पुलिस द्वारा लगातार की जा रही वाहनो की चेकिंग व चालानी कार्यवाही

सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी के नेतृत्व में निष्पक्ष, निर्भीक होकर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने तथा आदर्श आचार संहिता का पालन करने हेतु वाहनों की निरंतर चेकिंग व चालानी कार्यवाही की जा रही है।
माननीय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 09.10.2023 को मध्य प्रदेश विधानसभा की तिथि घोषणा उपरांत आदर्श आचार संहिता लागू की गई। आदर्श आचार संहित के पालन में पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न चौराहा में वाहन चेकिंग लगाकर सर्च लाइट, हूटर लगे वाहनों एवं पद सहित लगे नेम प्लेट निकलवाने की कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 09-10-2023 से 08-11-2023 तक यातायात पुलिस द्वारा बिना हेलमेट का लगाकर वाहन चलाने पर 800 वाहनो पर चालानी कार्यवाही की गई, बिना सीट बेल्ट लगाये हुये 402 वाहनो पर चालानी कार्यवाही की गई, वाहनो में काली फिल्म का उपयोग करने वाले 369 वाहनो पर कार्यवाही की गई, वाहनो में नम्बर प्लेट का विधिवत ना होने पर 127 वाहनो पर कार्यवाही की गई, वाहनो में सर्च लाईट लगी होने वाले 67 वाहनो पर कार्यवाही की गई, अवैध रुप से हुटर का प्रयोग करने पर 07 वाहनो पर कार्यवाही की गई , वाहनो में विज्ञायापन युक्त पोस्टर-बैनर लगे होने पर 35 वाहनो पर कार्यवाही की गई तथा चालान काटा गया एवं लोगों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने का समझाइस दी गई।