कांग्रेस ने 45 सालों तक जनता का शोषण किया: विश्वामित्र
दस वर्षों के भीतर सारे मंजूर विकास कार्य ठप्प रहे

वैढ़न,सिंगरौली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक व सिहावल विधानसभा से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी विश्वामित्र पाठक ने काल चिन्तन को दिये गये साक्षात्कार में बेबाक एवं दो टूक बयान दिया। उन्होने कहा कि स्व. इंद्रजीत कुमार तथा उनके पुत्र कमलेश्वर पटेल ने 45 वर्षों तक सिहावल विधानसभा क्षेत्र की जनता का खुला शोषण करने के अलावा कुछ भी नहीं किया। कांग्रेस की हमेशा से मंशा रही है कि देश का गरीब हमेशा गरीब बना रहे तभी कांग्रेस पार्टी गरीबों की पार्टी कही जायेगी। यदि गरीबों का उत्थान होगा तो गरीबों की गरीबी खत्म होगी और गरीबों की पार्टी कही जाने वाली कांग्रेस पार्टी का सफाया हो जायेगा।
विधानसभा क्षेत्र सिहावल में प्रचार के दौरान काल चिन्तन से वार्ता करते हुये श्री पाठक ने कहा कि 2008 से 2013 तक जब वे विधायक थे तब उन्होने जनता के हित के लिए बहुत से विकास कार्य सेंसन करवाये। उन्होने बताया कि सोन नदी बहरी से हनुमना टू लेन रोड पर पुलिया का निर्माण, नकझर से सिहावल के बीच पुलिया का निर्माण, लौआर से कोरसर के बीच पुलिया का निर्माण, बारपान बहरी से सरौंधा के बीच पुलिया के निर्माण की मंजूरी करवायी। उनके कार्यकाल तक कुछ काम हुआ इसके बाद दस वर्षों तक कांग्रेस के विधायक कमलेश्वर पटेल रहे। उनके कार्यकाल में यह सारे विकास कार्य ठप्प पड़े रहे। उन्होने बताया कि बाड़सागर का पानी बहरी के लिए मंजूर करवाया गया था। उनके कार्यकाल में नहर बनवायी गयी थी और पानी बघोरतक जा रहा था लेकिन ज्यों ही कमलेश्वर पटेल विधायक बने बघोर तक पानी नहीं जा रहा है। इतना ही नहीं उन्होने अपने घर के पास नहर मिट्टी डालकर बंधवा दिया जिससे बघोर तक के ग्रामीणों को पानी नशीब नहीं हो रहा है। उन्होने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायक कमलेश्वर पटेल अपने चहेतों का हित चाहते हैं। जनता के हित से उनका कुछ लेना देना नहीं है।
उन्होने कहा कि 35 साल तक इंद्रजीत कुमार एवं दस साल तक श्री कमलेश्वर पटेल कांग्रेस के विधायक रहे। कमलेश्वर पटेल को दस वर्षों तक प्रतिवर्ष दो करोड़ 75 लाख रूपये विधायक निधि के रूप में मिले जिसमें 75 लाख रूपया स्वेच्छा अनुदान का होता है। बांकी दो करोड़ रूपये विकास कार्य के लिए स्वीकृत किये जाते हैं। श्री पाठक का आरोप रहा कि श्री कमलेश्वर पटेल ने दस वर्षों तक विधायक निधि का दुरूपयोग किया। गरीबों, मजलूमों, असहायों को स्वेच्छा अनुदान नहीं मिला और दो करोड़ की राशि का भी विकास कार्य दिखायी नहीं दे रहा है।
एक सवाल के जवाब में श्री पाठक ने कहा कि यदि वे विधायक बने तो बहरी में महाविद्यालय की स्थापना करवायेंगे और बहरी और सिहावल के बीच आईटीआई कालेज की स्थापना की जायेगी। उन्होने कहा कि विधायक बनने के बाद उनकी मंशा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में सीमेंट की फैक्ट्री खोली जाये जिससे बहुत से बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। पूर्व विधायक ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का ऐलान है कि प्रदेश में सरकार बनने के बाद हर घर से एक व्यक्ति को रोजगार दिया जायेगा।
प्रदेश में चुनाव परिणामों के मद्देनजर सरकार बनने के सवाल पर उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश में दो तिहाई मतों से अधिक मतों से भाजपा के प्रत्याशी जीतकर भाजपा की सरकार बनाने वाले हैं। जनता जानती है कि कांग्रेस पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है, कोई नीति नहीं है, ना ही कोई योजना है। शोषण और भ्रष्टाचार के अलावा कांग्रेस पार्टी ने अबतक कुछ नहीं किया है।