अवैध 40 पेटी शराब के साथ चार लोग गिरफ्तार

सिंगरौली। शक्तिनगर थाना अंतर्गत शुक्रवार देर रात अवैध शराब तस्करी करने वाले चार लोगों को आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक सीमा से सटे मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर इन दोनों उत्तर प्रदेश के बॉर्डर से अवैध रूप से शराब की पेटीया जा रही हैं। थाना प्रभारी दिनेश प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए नशीली पदार्थ की चेकिंग के अभियान के तहत आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के माध्यम से बॉर्डर पर चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि मध्य प्रदेश बॉर्डर स्थित चंदौली भट्टी से पहले बलिया नाला के समीप बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब छुपा कर रखी गई है जो 40 पेटी मैकडॉवल नंबर 1 अंग्रेजी शराब है जिसे गहरा बंदी कर चार लोगों को दबोच लिया गया जिसमें पूछताछ में उन लोगों ने अपना नाम जितेंद्र पुत्र रमेश कहार, लक्ष्मण कुमार पुत्र राजेंद्र चौहान, सोनी पुत्र चिलकुल, सूरज मुंडा पुत्र प्रहलाद मुंडा सभी निवासी सिंपलेक्स कॉलोनी थाना बिंद नगर जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश बताया गया पुलिस चारों आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार यादव,आबकारी निरीक्षक रविनन्दन ,वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव, उप निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह,उप निरीक्षक बंशराज यादव, हेड कांस्टेबल पंकज यादव हेड कांस्टेबल संतोष कुमार कांस्टेबल अरविंद कुमार कांस्टेबल राहुल कुमार,मौजूद रहे।