व्हाट्सएप स्टेटस देखकर चोपन से विन्ध्यनगर ब्लड बैंक पहुंचकर किया रक्तदान

सिंगरौली। जन प्रयास फाउंडेशन रक्त की जरूरतों को पूरी करने के लिए सदैव हरसंभव प्रयास करता रहा है। फाउंडेशन के सचिव श्री अमरदीप भारूका ने बताया कि मानमती गुर्जर को एबी पाजिटीव रक्त की आवश्यकता थी। ऐसे में आस-पास रक्त का इंतजाम नहीं हो सका ऐसे में फाउंडेशन द्वारा व्हाट्सएप्प स्टेटस में एबी पाजिटिव रक्त की जरूरत का स्टेटस लगाया गया।
व्हाट्सएप्प स्टेटस देखकर उप्र के चोपन निवासी मुकेश सिंह ने विन्ध्यनगर स्थित रेड क्रास ब्लड बैंक में पहुंचकर रक्तदान कर इसकी सूचना फोन पर दी। श्री भारूका ने बताया कि आठ महीने पहले मुकेश सिंह के निकट संबंधी को रक्त की जरूरत थी उस दौरान जन प्रयास फाउंडेशन द्वारा रक्त की आवश्यकता की पूर्ति करायी गयी थी। श्री भारूका ने कहा कि फाउंडेशन ऐसे ही रक्तवीरों के कारण आज गर्व महसूस कर रहा है कि किसी जरूरतमंद के लिए फाउंडेशन काम कर पा रहा है।