रेडियो ऊर्जा द्वारा अनाथ व गरीब बच्चों को चॉकलेट पेंसिल बॉक्स व मोमबत्ती देकर दी गई दीपों के पर्व दिपावली की शुभकामनाएं

सिंगरौली। बीती शाम को रेडियो ऊर्जा के ओर से आर्थिक रूप से कमजोर व गरीब साथ ही कुछ अनाथ बच्चों को दीपावली की शुभकमना दी गई। दीपों के पर्व व हर्ष के त्यौहार दीपावली में किसी गरीब व असहाय के घर अंधेरा न हो साथ ही कोई भी बच्चा निराश न हो इसके लिए रेडियो ऊर्जा एफएम 89.6 ऊर्जाधानी आपकी वाणी के टीम के लोग वैढ़न में संचालित नि: शुल्क गणेश कोचिंग संस्थान में व ग्राम पंचायत घिनहा में संचालित नि: शुल्क कौशल कोचिंग सेवा संस्थान में शामिल होकर लगभग 150 बच्चों को दीपावली की शुभकमना दी व साथ ही मोमबत्ती चॉकलेट व पेंसिल बॉक्स देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई साथ ही पटाखा न जलाने और प्रदूषण कम करने का भी संदेश दिया।
कार्यक्रम में शामिल रेडियो की टीम में रेडियो स्टेशन हेड सोनू कुमार सोनी, आरजे आशीष, आरजे भावना, आरजे वंदना ,व साउंड इंजीनियर सूरज साथ ही कोचिंग संस्थान के संचालक श्याम सोनी जी व मनोज कुमार जी तथा ग्रामीण जन शामिल रहे।