मध्य प्रदेश
दीपावली की रात दो बाइकों में हुयी जोरदार टक्कर, एक की मौत, चार गंभीर

सिंगरौली। सिंगरौली जिले में सड़क दुर्घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। जिले में जिस तेजी से औद्योगीकरण हो रहा है उसी अनुपात में प्रदूषण व सड़क हादसों में भी इजाफा हो रहा है। दीपावली की रात करीब 10:00 बजे वैढ़न नवजीवन बिहार मुख्य मार्ग पर अयाज टाल के पास दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गयी जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं जिनका उपचार जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में जारी है। मृतक का नाम अतीश सिंह चौहान पिता-शेर बहादुर सिंह उम्र 19वर्ष निवासी सीधी वर्तमान निवासी नवजीवन विहार सेक्टर-2 बताया जा रहा हैं,और चार लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है जिनकी हालत नाजुक बनी हुयी है।