मध्य प्रदेश

सिंगरौली में तो भाजपा ही भाजपा है: रामनिवास शाह

कांग्रेस कहीं नहीं, कईयों की तो होगी जमानत जप्त

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सर्वमान्य नेता हैं। उनके कद का कोई भी नेता नहीं है। जनहित की योजनाओं को ध्यान में रखें तो मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान का कोई शानी नहीं हैं। ये व्यक्तित्व भारतीय जनता पार्टी की देन है। विधानसभा क्षेत्र सिंगरौली (८०) के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री रामनिवास शाह भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय के सम्मुख काल चिन्तन से मुखातिब थे।

एक सवाल के जवाब में श्री रामनिवास शाह ने कहा कि जहां तक जनता के बीच मुद्दों की बात है तो सिंगरौली स्वयं में एक मुद्दा है। कांग्रेस के शासनकाल में पचास वर्षों तक शोषण तथा उपेक्षा झेलता हुआ सिंगरौली भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही जिला बन गया। २००८ से विकास का जो दौर चला वह थमने का नाम नहीं ले रहा है। नवोदय विद्यालय, एकलव्य विद्यालय, माइनिंग कालेज, मेडिकल कालेज, हवाई पट्टी, ग्रामीण सड़क, ट्रामा सेंटर, महिला महाविद्यालय जैसे अनेकों विकास कार्य हुये हैं जिन्हें गिनाना मुस्किल है। श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही हवाई पट्टी की जगह पर हवाई अड्डा बनेगा। चौतरफा लिंक रोड बनेगी, बाईपास रोड बनेगी। जनहित की योजनाओं के सवाल पर उन्होने कहा कि ओला पाला पर राहत राशि, बिजली के बिलों पर राहत, जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण, किसान सम्मान निधि, लाडली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना, संबल योजना, आयुष्मान योजना से लेकर अनेक जनहितकारी योजनाओं का क्रियान्वयन भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में हुआ। भाजपा इन्हीं मुद्दों को लेकर के जनता के बीच जा रही है।

जीत के विश्वास के सवाल पर उन्होने कहा कि सिंगरौली में तो भाजपा ही भाजपा है। कांग्रेस कहीं नजर नहीं आ रही है। कई प्रत्याशियों की जमानत जप्त होने वाली है। पूरे प्रदेश में भाजपा १४० से ज्यादा सीटों को प्राप्त करके विजय का ध्वज गाड़ने जा रही है। टिकट बंटवारे को लेकर उपजे असंतोष को लेकर उन्होने कहा कि भाजपा में कोई व्यक्ति नहीं पार्टी चुनाव लड़ती है। कार्यकर्ता चुनाव लड़ते रहते हैं। पार्टी सबको सेवा का अवसर देती है। इस बार भी बहुत से दावेदार रहे लेकिन पार्टी ने अपना निर्णय सुनाया। जो लोग टिकट के दावेदार थे वे सारे लोग पार्टी तथा प्रत्याशी के साथ है। श्री रामलल्लू वैश्य, शिवेन्द्र सिंह, गिरीश द्विवेदी, दिलीप शाह जैसे सारे लोग एक मंच पर साथ बैठ रहे हैं तथा एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV