कलेक्टर ,पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न, सिंगरौली । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण परमार एवं पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी के द्वारा मतदान सामंग्री वितरण स्थल पालीटेक्निक कलेज पचौर का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा विधानसभा वार सामंग्री वितरण हेतु बनाये के काउटरो का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक मतदान दल को निर्वाचन आयोग की चेकलिस्ट के अनुसार मतदान सामग्री एवं ईव्हीएम उपलब्ध कराएं। किसी भी थैले में निर्धारित संख्या से कम सामग्री न रहे। उन्होंने कहा कि मतदान सामग्री का मिलान अनिवार्य रूप से कराएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि वितरण स्थल में ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे संबंधित विधानसभा के लिए निर्धारित ईव्हीएम आसानी से पहुंच सके। उन्होंने वितरण एवं वापसी स्थल में पार्किंग के लिए बनाए गए स्थान का भी निरीक्षण किया।
विधानसभा निर्वाचन के लिए जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। मतदान जिलेभर में स्थित 815 मतदान केन्द्रों में होगा। मतदान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के माध्यम से किया जाएगा। मतदान दलो को 16 नवम्बर को मतदान में उपयोग होने वाली सामंग्री वितरित कर कर निर्धारित मतदान केन्द्रों की ओर विशेष वाहनो से रवाना किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, एसडीएम देवसर अखिलेश सिंह ,जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी,, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।