मध्य प्रदेश

जुआ फड पर सरई पुलिस का छापा, 06 आरोपी गिरफ्तार

10,100/- रुपये नगदी, 6 मोटर सायकल समेत कुल 3 लाख का मशरुका जप्त

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र के गोरा पोडीढोल के घने जंगल में घेराबंदी कर जुआ खेल रहे ६ जुआड़ियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान घने जंगल का फायदा उठाकर लगभग दस जुआड़ी फरार हो गये जबकि अपनी गाड़ियां वहीं छोड़ गये। सरई पुलिस ने 10,100 रुपये नगदी, 6 मोटर सायकल समेत कुल 3 लाख का मशरुका जप्त किया है तथा आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट की कार्यवाही की है।
मिली जानकारी के अनुसार सरई पुलिस को मुखबिर द्वारा सुचना मिली कि बडी संख्या में जगंल एवं गोरा पोडीढोल के घने जंगल में जगह बदल – बदल कर जुआ फड बैठा रहे है। मुखबिर की सुचना पर थाना सरई द्वारा एक सप्ताह से जुआ फड चलाने वालो का लगातार पीछा कर रही है लेकिन घने जंगल में जगह बदल- बदल कर लगातार पुलिस को चकमा देकर जुआ फड बैठा रहे है । कल मुखबिर द्वारा सटीक सुचना प्राप्त मिली कि जुआडी पोडीढोल के जंगल में बैठे है।

मुखबिर की सुचना पर गोरा पोडीढोल के घने जंगल में जो लगभग 7-8 किलोमीटर की क्षेत्रफल मे फैला थाना प्रभारी सरई द्वारा दो टीमे अलग – अलग बनाकर घेराबंदी कर जुए के फड तक पहुंच गये तथा 06 जुआडियो को पकड़ने में सफलता मिली तथा 09-10 जुआडी घने जगंल का फायदा उठाकर भाग गये जो भागते समय अपनी गाडी वही छोड कर भाग गये । भागे हुए जुआडियो की विभिन्न कम्पनियो की 6 मोटर सायकल जप्त की गई तथा नगदी 10 हजार 100 रुपये जप्त किया गया। पकडे गये जुआडी एवं फरार जुआडियो के विरुद्ध थाना सरई में अपराध क्र. 1394/23 धारा 13 जुआ एक्ट कायम कर विवेचना की जा रही है । तथा फरार जुआडियो को शीघ्र ही पकडकर प्रथक से कार्यवाही जायेगी। पकडे गये जुआडियो में सरई सहित आसपास के जुआडी शामिल थे जिसमें कई जुआडियो छोटेलाल खिलाफ पूर्व में भी जुआ के अपराध दर्ज है जिसमें अम्बाला प्रसाद, कमलेश, पप्पू बसोर, रामलखन , रामसिया मिश्रा को मौके पर पकड़ा गया है तथा शेष फरार जुआडियो को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा ।

उक्त कार्यवाही मो. यूसुफ कुरैशी ( भापुसे ) पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के निर्देशन एवं श्री शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के पर्यवेक्षण एवं अनुविभागीय अधिकारी कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में ज्ञानेन्द्र सिंह थाना प्रभारी सरई द्वारा संपन्न की गयी। कार्यवाही में सउनि असमनलाल अहिरबार, उपेन्द्र सिंह भदौरिया, आऱ. संजय सिहं परिहार, आर. रिंकू धाकड, ओमप्रकाश शर्मा, दिनेश कुमार, धन सिंह डाबर, पुष्पराज सिंह, राहुल यादव की सराहनिय भूमिका रही है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV