केंद्रीय मंत्री तोमर के बेटे का मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा, जांच जरूरी-कमलनाथ

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री तोमर के बेटे का मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा, जांच जरूरी-कमलनाथ-Bhopal News in Hindi भोपाल, । केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश की दिमनी विधानसभा सीट से प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर के लेनदेन के तीन कथित वीडियो को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला और कहा कि यह मामला कोई व्यक्ति या पार्टी नहीं. नहीं, लेकिन ये राष्ट्रीय सुरक्षा और ड्रग कारोबार से जुड़ा हुआ लग रहा है, इसलिए जांच जरूरी है. कमल नाथ ने एक्स पर लिखा, ”मैं भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से जानना चाहता हूं कि उनके लिए पार्टी और परिवार का हित पहले है या देश का हित.” केंद्रीय मंत्री के बेटे और बीजेपी के तीन वीडियो विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर के अब तक सामने आए मामले।
कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये के लेन-देन से शुरू हुआ यह मामला अब 10,000 करोड़ रुपये के लेन-देन तक पहुंच गया है। इसका सीधा संबंध नशे के कारोबार और कनाडा से बताया जा रहा है। यह मामला अब किसी व्यक्ति का है या पार्टी का नहीं, बल्कि सीधे तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा और नशे के कारोबार से जुड़ा नजर आ रहा है.” आलम ये है कि बीजेपी का पूरा राष्ट्रीय नेतृत्व इस समय मध्य प्रदेश में है और कोई कुछ नहीं बोल रहा है. मध्य प्रदेश में जो राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा चल रहा है, उस पर एक शब्द भी नहीं बोलना. मध्य प्रदेश की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी.” मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री तोमर के बेटे से जुड़े अब तक तीन वीडियो सामने आ चुके हैं. दो में तो टमाटर का बेटा दीक्षा है और तीसरा वीडियो उस शख्स का आया है जिससे पूरी बातचीत हुई थी. कांग्रेस ने तीनों वीडियो जारी किए हैं.