रिजर्व ईव्हीएम का द्वितीय रेण्डमाइजेशन सम्पन्न

सिंगरौली। सिंगरौली जिले के सभी तीनो विधानसभा क्षेत्रो में में 17 नवम्बर को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा। जिले के 805 मतदान केन्द्रों में ईव्हीएम से मतदान होगा। सभी मतदान दल 16 नवम्बर को मतदान सामग्री एवं ईव्हीएम के साथ मतदान केन्द्र पहुंच जाएंगे। मतदान दिवस में तकनीकी कारणों से यदि कोई ईव्हीएम खराब होती है तो उसे बदलने के लिए रिजर्व ईव्हीएम रखी गई हैं। विधानसभा क्षेत्र के कुल मतदान केन्द्रों की संख्या के आधार पर 15 प्रतिशत रिजर्व ईव्हीएम रखी गई हैं।
रिर्जव रखी गई ईव्हीएम मशीनो का द्वितीय रेण्डमाईजेशन कलेक्ट्रेट कार्यालय के एन.आई.सी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण परमार, निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्रीमती रोहणी सिंदूरी दसारी , श्री संत्यजीत सेन ,अपर कलेक्टर अरविंद झा, के उपस्थिति में किया गया। अतिरिक्त तथा रिजर्व ईव्हीएम रिजर्व ईव्हीएम की कमीशनिंग करके मॉकपोल किया जाएगा। सभी रिटर्निंग आफीसर रिजर्व ईव्हीएम का रेण्डमाइजेशन कराकर कमीशनिंग के बाद उनका सुरक्षित भण्डारण कराएगें। इस दौरान रिटर्निग आफीसर विधानसभा क्षेत्र सिंगरौली राजेश शुक्ला, देवसर अखिलेश सिंह, चितरंगी असवन राम चिरावन, सहित राजनितिक दलो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।